गदर 2 ने की शानदार ओपनिंग, ओएमजी 2 को कलेक्शन में काफी पीछे छोड़ा
सनी देओल और अक्षय कुमार दोनों की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। हालांकि, ओएमजी 2 ने गदर 2 के हिसाब से उतनी शानदार ओपनिंग नहीं की, लेकिन फिल्म समीक्षकों का मानना है कि ये फिल्म भी रफ्तार पकड़ेगी। साथ ही दोनों फिल्मों की टक्कर सभी को हिलाकर रख देगी। इन दोनों ही फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन आ गया है और नतीजा अक्षय कुमार के लिए कुछ निराशाजनक है। पहले दिन के कलेक्शन में ‘गदर 2’ से ‘ओएमजी 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में पिछड़ गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
‘गदर 2’ का पहले दिन का कलेक्शन
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ को जबरदस्त ओपनिंग मिली है। Sacnilk के अनुसार ‘गदर 2’ ने पहले दिन करीबन 35 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि फिल्म ने 40 करोड़ का कलेक्शन किया है। इन दमदार आंकड़ों के साथ ये फिल्म साल की सबसे बड़ी दूसरी ओपनिंग फिल्म बन गई है। साल की पहली बिगेस्ट ओपनिंग फिल्म का रिकॉर्ड शाहरुख खान की ‘पठान’ के नाम है। ‘पठान’ ने पहले दिन 57 करोड़ का ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सलमान खान ने की तारीफ
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ फिल्म की धमाकेदार ओपनिंग से बॉलीवुड के दबंग खान की खुश है। सलमान खान ने सोशल मीडिया पर लिखा- ढाई किलो का हाथ बराबर 40 करोड़ की ओपनिंग। सनी पाजी इस किलिंग इट। ‘गदर 2’ की पूरी टीम को मुबारकबाद। उम्मीद जताई जा रही है कि इस फिल्म का कलेक्शन और भी ज्यादा बढ़ सकता है। पहले वीकेंड और फिर 15 अगस्त इन दोनों की मौकों पर ये फिल्म जबरदस्त कलेक्शन कर सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
OMG 2 का पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘गदर 2’ के साथ अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ की भिडंत से खिलाड़ी कुमार को जबरदस्त नुकसान हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘ओएमजी 2’ ने पहले दिन करीबन 10 करोड़ का कलेक्शन किया। साल 2012 में रिलीज ‘ओएमजी’ ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। अब जब इसका सीक्वल रिलीज हुआ है तो तमाम शोर और विवाद के बीच फिल्म ने ओपनिंग डे पर सधी हुई शुरुआत की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सेक्स एजुकेशन जैसे अहम मुद्दे पर बनी इस फिल्म की फिल्म देखकर निकल रहे दर्शक और क्रिटिक्स दोनों ने तारीफ की है। साथ ही सेंसर बोर्ड से नाराजगी भी जाहिर की जा रही है कि फिल्म को बेवजह ‘एडल्ट’ सर्टिफिकेट दिया गया है। जबकि जरूरत थी कि इसे हर उम्र के दर्शकों को देखने के लिए सर्टिफाई किया जाए, ताकि बच्चे भी फिल्म से कुछ जरूरी सीख ले सकें।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।