मुनिकी रेती में 24 से 28 मई को प्रस्तावित है जी-20 समिट, सुरक्षा को लेकर डीजीपी ने दिए ये निर्देश
आगामी 24 से 28 मई 2023 तक ऋषिकेश के निकट टिहरी जिले के मुनिकीरेती में जी-20 समिट प्रस्तावित है। इस आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित तैयारियों को लेकर आज 17 मई को उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर डीजीपी ने समिट की सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर केंद्रीय अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के निर्णयों को अंतिम रूप देते हुए फुलप्रूफ व्यवस्था रखने के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होने परमार्थ निकेतन में होने वाली गंगा आरती कार्यक्रम में एसडीआरएफ, जल पुलिस व फायर कर्मियों को सभी सुरक्षा उपकरणों के साथ घाटों पर तैनात करने एवं यातायात प्रबन्धन के लिए मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त करने के लिए भी निर्देशित किया। बैठक में जी-20 समिट सचिवालय के अधिकाररी, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा एपी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, टिहरी गढ़वाल व पौड़ी गढ़वाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।