उत्तराखंड में पहाड़ों में पाला और मैदानी क्षेत्र में कोहरा बढ़ा रहा मुसीबत, 19 जनवरी से फिर बदलेगा मौसम, होगी बर्फबारी
उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क चल रहा है। पहाड़ों में रात को पाला गिर रहा है। इससे फसल को नुकसान होने के साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है।
उत्तराखंड के ज्यादातर शहरों का तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है। अधिकतम तापमान में बीते दिनों की तुलना में कुछ इजाफा हुआ है। उधर, पहाड़ों में बर्फबारी के कारण बंद हो रखे करीब सभी मार्ग खुल गए हैं। ग्रामीण इलाकों में भी विद्युत और पेयजल आपूर्ति सुचारु है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी 18 जनवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। कोहरा छाने और पाला पड़ने का क्रम जारी रहने की संभावना है। आज और कल के लिए सर्दी का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
19 जनवरी से होगा मौसम में बदलाव
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, 19 जनवरी से एक बार फिर से मौसम में बदवाल की संभावना है। राज्य के गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्र के साथ ही कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। अन्य स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।