पाठक की कलम सेः यातायात सुविधा के अभाव में ठगे जा रहे ग्रामीण
पौड़ी जिले के रिखणीखाल प्रखंड का पैनो घाटी इलाका यातायात सुविधा के अभाव में उपेक्षित व ठगा सा महसूस कर रहा है।
इससे पूर्व के वरसों में एक बस सेवा प्रातः पांच बजे कोटद्वार से रथुवाढाब, गाडियू पुल, कोटडीसैण, रिखणीखाल जाती थी। वह जीएमओयू (गढ़वाल मोटर्स आनर्स यूनियन) प्रशासन की ओर से काफी लम्बे समय से स्थगित कर दी गई है। इसके बन्द होने से इलाके की जनता को परिवहन सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है।
आजकल इलाके में शादी, हरिद्वार स्नान, पौराणिक मेले, पिण्ड दान, पूजा आराधना आदि कार्य भी हो रहे हैं। वहीं, चारधाम यात्र भी शुरू होने वाली है। प्रवासी अप्रवासी बन्धुओं का आना जाना भी इसी सीजन में अधिक होता है। यहां की जनता अधिकतर प्राइवेट टैक्सी सर्विस पर ही निर्भर है। निजी टैक्सी वाले भी आजकल शादी, धार्मिक अनुष्ठान आदि कार्यों में आरक्षित हैं। इससे पैनो घाटी की यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है। बस अड्डे पर लोग घंटो घंटो तक यात्री शैड पर अपना थैला व सामान कंधे में लटकाये देखे जा सकते हैं। आजकल स्थानीय मेलों का भी सीजन है। इस क्षेत्र में मुच्छेलगाव, ढौटियाल, गाडियू पुल, सिमलसैण, चैबाडा पाणीसैण, बंजा देवी, बसु स्यार आदि दर्जनभर मेले होते हैं। इससे इलाके में भीड़ और बढ़ जाती है।
जो बस सेवा 10:30 बजे कोटद्वार से रिखणीखाल जाती है। वह भी आकार में छोटी है। इसमें 27 से 28 यात्री ही सीट पर बैठते हैं। भीड़तंत्र ज्यादा होने के कारण मजबूरन लोगों को बस की छतों पर बैठाना होता है। इससे कई बार बस से टकराते बिजली की तारें, पेडों की कंटीली टहनियों आदि से खतरा बना रहता है।
अब क्षेत्रीय जनता की शासन, प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व जीएमओयू लिमिटेड के प्रबन्धक से अनुरोध है कि इस पैनो घाटी रथुवाढाब- गाडियू पुल, पाणीसैण मार्ग पर पूर्व की भांति प्रातःकालीन बस सेवा पांच बजे चलती थी, उसे सुचारु रूप से चालू किया जाए।
रिपोर्ट संकलन- प्रभुपाल सिंह रावत
ग्राम नावेतल्ली, रिखणीखाल, जिला पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।