सोशल मीडिया के जरिये की दोस्ती, फिर दुष्कर्म की बनाई वीडियो, तुड़वा दी सगाई, कर रहा ब्लैकमेल

पहले सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती की। फिर उसके साथ धोखा किया। नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। फिर शुरू हुआ ब्लैकमेल करना का सिलसिला। प्रेमी ने युवती को धमकाया और कई बार दुष्कर्म किया। यही नहीं, उसकी सगाई भी तुड़वा दी। इस मामले में युवती ने पुलिस को शिकायत की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून के पटेलनगर कोतवाली में युवती ने शिकायत दर्ज करते हुए नोएडा निवासी युवक मयंक रंजन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि उनकी सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती हुई। दोनों ने मोबाइल नंबर साझा किए और एक दूसरे से बातचीत करने लगे। 26 अप्रैल को युवती अपनी रिश्तेदारी में दिल्ली गई थी। मयंक ने उससे संपर्क साधा और उसे अपने नोएडा स्थित फ्लैट में ले गया। युवती का कहना है कि फ्लैट में चाय-बिस्किट खाने के बाद बेहोश हो गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
युवती के मुताबिक, जब उसे होश आया तो फ्लैट में कोई नहीं था। वह किसी तरह अपने परिचितों के घर पहुंची। इसके बाद वापस देहरादून आ गई। इस दौरान मयंक ने अश्लील फोटो लिए और वीडियो बना लिए। इसका पता तब चला जब मयंक ने फिर दिल्ली मिलने के लिए बुलाया। मना करने पर मयंक ने अश्लील फोटो और वीडियो दिखाई और धमकी दी कि मिलने नहीं आएगी तो माता-पिता को भेज देगा। इसके बाद ब्लैकमेल कर अलग-अलग जगह बुलाया और दुष्कर्म करता रहा। बीती चार जून को युवती की सगाई हो गई थी। आरोप है कि मयंक ने युवती के मंगेतर को सारी बात बता दी। इस कारण रिश्ता टूट गया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।