फ्रांस के छात्र छात्राओं को ग्राफिक एरा में दी जा रही है ट्रेनिंग

उत्तराखंड में अग्रणीय शिक्षण संस्थान ग्राफिक एरा की बात ही कुछ अलग है। बायोटेक की तकनीकियां सीखने के लिए फ्रांस के छात्र भी ग्राफिक एरा आने लगे हैं। इनमें से एक छात्रा, इलेनोर जीन ग्रास ने कल अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पोलेंड, टर्की, रशिया, ताईवान, रोमानिया, इजिप्ट जैसे देशों के बाद फ्रांस के छात्र-छात्राओं ने बायोटेक और कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की ट्रेनिंग के लिए ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का चयन किया था। स्टूडेंड एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत फ्रांस के छात्र ग्राफिक एरा देहरादून आये हैं।
बायोटेक इंजीनियरिंग का एक सेमेस्टर का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद छात्रा को कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। इलेनोर जीन ग्रास फ्रांस के सुपबायोटेक यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं। अन्य छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण अभी चल रहा है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।