दून में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सौ से अधिक लोगों ने कराई जांच
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन एवं विवेकानंद नेत्रालय की ओर से आज देहरादून के वार्ड 18 चुक्खुवाला इन्दिरा कॉलोनी में क्षेत्रीय पार्षद सविता सोनकर के नेतृत्व में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में आई टेस्ट, बीपी, थायराइड, ब्लड आदि की निशुल्क जॉंच कर दवा का वितरण किया गया। शिविर में 100 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। उद्घाटन के मौके पर देहरादून कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, राजपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार भी उपस्थित रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान लालचंद शर्मा ने कहा कि बहुत से ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते, उनके उपचार के लिए उनके द्वार तक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजन किया जाना एवं मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण किया जाना पुण्य का काम है। शर्मा ने कहा कि लोग असंतुलित खानपान के साथ ही दिनचर्या के कामों में तनाव लेने से कई तरह के रोगों की चपेट में आते हैं। इससे बचाव के लिए लोगों को समय-समय पर अपनी जांच करानी चाहिए। अधिक उम्र के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कि पूर्व में भी कई स्वास्थ्य शिविरों का शहर के कई जगहों पर आयोजन किया गया था। इसका सैकड़ों लोगों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि देहरादून के कई वार्डो में समय समय पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है। इससे लोगों को काफी फायदा मिलता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस शिविर में लोगों को इन दिनों चल रही बीमारियों और उसके निदान के तरीके भी बताए गए। साथ ही सलाह दी गई कि समय समय पर स्वास्थ्य का परीक्षण कराया जाना चाहिए। ताकि समय रहते बीमारी का पता चल सके और इलाज हो सके। इस अवसर पर मुकेश सोनकर, रंजीत सोनकर, निर्मला देवी, जगदीश शर्मा, मोहित कोठी, शीतल गील, सरिता चौहान, शनी चंदोक आदि मौजूद रहे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।