ओएलएक्स के माध्यम पर सेना के जवान बनकर ठगी के गिरोह का पर्दाफाश, एसटीएफ ने एक को दबोचा
उत्तराखंड एसटीएफ एवं साइबर क्राइम पुलिस ने ओएलएक्स के माध्यम से भारतीय सेना का जवान बनकर हजारों लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह के खिलाप देशभर में दो हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज हैं। इस गिरोह के एक सदस्य को एसटीएफ ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। वह प्रतिरूपण, सेक्सटॉर्शन, लोन ऐप, विशिंग, फर्जी कस्टमर केयर सर्विस नंबर और पहचान की चोरी के जरिये देश के कोने कोने में लोगों को ठग चुका है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साइबर अपराधियों की ओर से जनता से धोखाधड़ी करने के नित्य नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में शिकायतकर्ता सुधीर कुमार पोखाल निवासी हर्रावाला डोईवाला जनपद देहरादून के साथ अज्ञात व्यक्ति ने स्वंय को भारतीय सेना में बताकर अपनी कार बेचने के नाम पर 650000 रुपये (छः लाख पचास हजार) की धोखाधड़ी की। शिकायत पर थाना डोईवाला देहरादून में मुकदमा दर्ज किया गया। इसकी विवेचना साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून में नियुक्त उपनिरीक्षक कुलदीप टम्टा को सौंपी गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस ने प्रयासों से साक्ष्य एकत्रित किए। साथ ही इस गिरोह का पर्दाफाश किया। इस मामले में एक अभियुक्त वसीम अकरम पुत्र इब्राहिम खान निवासी पथराली मेवात, हरियाणा को बादशाहपुर गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, अपराधी ने पूरे भारत में विभिन्न अपराध करने के लिए 14 अलग-अलग फोन का इस्तेमाल किया था। उसके द्वारा चलाये जा रहे बैंक खाते सं. 922010061440429 से पूरे भारत में कई पीड़ितों से पैसे लिए गए हैं। संदिग्ध आरोपी ने प्रतिरूपण, सेक्सटॉर्शन, लोन ऐप, विशिंग, फर्जी कस्टमर केयर सर्विस नंबर और पहचान की चोरी के जरिए पूरे भारत में लोगों को ठगा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रारंभिक विश्लेषण के आधार पर अपराधी द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे हैंडसेट में इस्तेमाल किए गए संदिग्ध नंबरों पर देश भर में कुल दो हजार से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जो उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, , गुजरात, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, केरल आदि राज्यों से संबंधित है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अपराध का तरीका
अभियुक्त द्वारा OLX पर स्वंय को भारतीय सेना का जवान बताकर अपनी कार बेचने व कार को कुरियर के माध्यम से भेजने की बात कहकर आम जनता से धोखाधडी की जाती है। साथ ही कुछ लोगों को Whatsapp के माध्यम से अश्लील वीडियो कॉल कर उसकी रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेल करते हुए पैसों की मांग भी की गई है । (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बरामदगी
1-मोबाइल फोन- 04
2-सिम कार्ड – 05
3-डेबिट कार्ड – 03
4-आधार कार्ड – 02
5-पैन कार्ड – 01
पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक कुलदीप टम्टा
2-उप निरीक्षक राजेश ध्यानी
3-उपनिरीक्षक प्रतिभा
4-कानि. शादाब अली
नोटः यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।