पिथौरागढ़ में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या के बाद बरामद हुआ चौथा शव, आरोपी फरार
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एक दिन पहले तीन हत्याओं की सूचना मिली थी। सभी मृतक एक ही परिवार के थे और हत्यारोपी भी इसी परिवार का था। अब जानकारी मिली है कि हत्यारोपी ने एक और महिला की हत्या की, जो उसकी पत्नी है। तीन लोगों की हत्या के 16 घंटे के बाद चौथी हत्या का भी खुलासा हुआ है। ये हत्या उसने अपनी पत्नी की की है। उसका पहले तीन लोगों की हत्या वाले स्थल से करीब सौ मीटर दूर मिला है। वहीं, आरोपी फिलहाल फरार है। उसकी तलाश जंगलों में की जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घटना गंगोलीहाट क्षेत्र मेंकी है। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने प्रथम दृष्टया इस चौहरे हत्याकांड की वजह आपसी कलह को बताया है। फिलहाल पुलिस इस नृशंस चौहरे हत्याकांड के आरोपी संतोष राम की तलाश में जुटी हुई है, जो इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बता दें कि बीते रोज पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र के बुरूसुम गांव में एक युवक ने एक ही परिवार की तीन महिलाओं को मार दिया था। इसके बाद उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। छलिया नृत्य से जुड़े शेर राम और मोहन राम का परिवार बुरूसुम गांव में अगल बगल रहता था। बताया गया है कि बीते रोज सुबह करीब पांच बजे जब शेर राम की पहली पत्नी हेमंती देवी, बहू रमा देवी पत्नी प्रकाश राम और इन दिनों अपने मायके आई उसकी बेटी माया, घर के एक कमरे में सोए हुए थे, जबकि शेर राम की दूसरी पत्नी बंसती देवी अपने गौशाला में गई हुई थी। इसी दौरान मोहन राम का पुत्र संतोष राम वहां आया और उसने कमरे में सो रही अपनी ताई हेमंती, भाभी रमा और ताऊ की विवाहित बेटी माया की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद संतोष मौके से फरार हो गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सूचना मिलने पर पुलिस विभाग की टीम ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान फरार हत्यारोपी संतोष की तलाश में जुटी पुलिस को देर रात घटनास्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक बंद पड़े कमरे में संतोष की पत्नी चन्द्रकला का शव भी बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त रमा के दो मासूम बेटे तीन वर्षीय ऋषभ और डेढ़ वर्षीय रिशु भी अपने मां के पास सोए थे। आरोपी संतोष ने उन दोनों दुधमुंहे मासूम बच्चों को छोड़ दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जंगल में छिपे होने की संभावना
वहीं हत्यारोपी के जंगल में छिपे होने की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस और पीएसी जवान सघन तलाशी में जुटे हैं। जंगल, गुफाओं और नदी किनारे कांबिंग चला रही है। हत्याकांड करने के बाद हत्यारोपित की बहुत दूर तक भागने की संभावना नहीं है। बुरसुम गांव रामगंगा नदी के निकट पिथौरागढ़ तहसील की सीमा से लगा है। पिथौरागढ़ से गांव की सड़क से दूरी लगभग 55 से 60 किमी पड़ती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हत्यारोपी की पुत्रियां घटना को लेकर स्तब्ध
अपनी मां और सगी तीन महिलाओं की हत्या करने वाले आरोपित संतोष राम की दोनों पुत्रियां स्तब्ध हैं। हत्यारोपित हत्या के बाद पत्नी को डरा, धमका कर अपने साथ ले गया था। हत्यारोपित की मां पिथौरागढ़ में है। घर पर दो नाबालिग बेटियां पिता के कृत्य से आहत नजर आ रहीं हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।