स्मैक, चरस और शराब सहित दून और नैनीताल में चार तस्कर गिरफ्तार
उत्तराखंड में देहरादून और नैनीताल पुलिस ने नशे के तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया। इनसे स्मैक, चरस और शराब बरामद की गई। ऋषिकेश पुलिस ने एक स्कूटी सवार से 6.25 ग्राम स्मैक बरामद की।
पुलिस के मुताबिक गोल चक्कर, निकट साइकिल स्टैंड आईडीपीएल ऋषिकेश पर एक मेस्ट्रो स्कूटी सवार को रोककर तलाशी लेने पर उक्त स्मैक बरामद की गई। आरोपी की पहचान अमन भट्ट पुत्र राजाराम भट्ट निवासी मीरा नगर, आईडीपीएल ऋषिकेश के रूप में हुई।
कैंट कोतवाली पुलिस ने चरस के साथ एक चरस तस्कर गिरफ्तार गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक दीपक पुत्र रामबाबू निवासी मुजफ्फरपुर बिहार हाल पता बिंदाल बस्ती थाना कैंट देहरादून को 110 ग्राम चरस के साथ माल रोड से गिरफ्तार किया।
उधर ऋषिकेश पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब के 56 पव्वों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसे वीरभद्र तिराहे के पास गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान अमित पुत्र स्वर्गीय मंगल राम निवासी लक्कड़ घाट विस्थापित कॉलोनी ऋषिकेश के रूप में हुई।
स्मैक के साथ एक पकड़ा
नैनीताल जिले में चेकिंग के दौरान मुखानी पुलिस ने ब्लाक तिराहे से हरीश कुमार गंगवार पुत्र छेदालाल निवासी ग्राम रिछा बंजरिया थाना देवरनिया बरेली को 2.60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। उसने बताया कि वह किच्छा निवासी एक व्यक्ति से उक्त स्मैक लेकर आया था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।