चार व्यक्ति दो-दो अंगुलियों की सहायता से उठा सकते हैं वजनदार व्यक्ति का भार
किसी वजनदार स्वस्थ व्यक्ति को यदि अंगुलियों से उठाना हो तो ऐसा असंभव नजर आता है। यह काम चार व्यक्ति एक साथ मिलकर कर सकते हैं। इस काम के लिए हर व्यक्ति की दो अंगुलियां भी प्रयोग में लाई जाएगी और वे अच्छे खासे व्यक्ति का भार अंगुलियों पर सहन कर सकते हैं।
किसी व्यक्ति को अंगुलियों पर उठाना सिर्फ ताकत का काम नहीं है। इसकी सही विधि यदि आती है तो मनोरंजन के लिए ऐसा किया जा सकता है। साथ ही इसके सिद्धांत को जानकर हमें विज्ञान को सीखने का अवसर भी मिलता है। इस काम के लिए किसी विशेष सामान की जरूरत नहीं होती है। सिर्फ एक स्टूल ही काफी है।
यह है विधि
सबसे पहले किसी वजनदार और स्वस्थ व्यक्ति को स्टूल पर बैठा दिया जाता है। अब चार व्यक्तियों को बुलाकर उनमें से दो को स्टूल पर बैठे व्यक्ति के दोनों कंधों के पास और दूसरे दो को घुटनों के पास अलग-अलग खड़ा कर देते हैं। फिर चारों व्यक्तियों को उनके दोनों हाथ ही पहली अंगुली (प्रथमा) को आपस में मिलाने के लिए कहेंगे।

अब उन चारों को आपस में जुड़ी हुई अंगुलियों की स्थिति में ही स्टूल पर बैठे व्यक्ति के कंधों और घुटनों के नीचे जुड़ी हुई अंगुली रखने को कहेंगे। यानी स्टूल पर बैठे व्यक्ति के दोनों कंधों और दोनों घुटनों के नीचे एक-एक व्यक्ति की अंगुलियां होंगी। इसके बाद चारों को एक साथ बल लगाते हुए स्टूल पर बैठे व्यक्ति को उठाने को कहा जाएगा। कुछ ही प्रयास में वे आसानी से व्यक्ति को अंगुलियों की सहायता से ऊपर उठा सकते हैं। इस विधि को अपनाकर बार-बार यह प्रक्रिया की जा सकती है।
वैज्ञानिक तथ्य
प्रत्येक व्यक्ति की अंगुलियों की स्थिति वजन उठाते समय एक समान ऊपर की तरफ रहती है। जब चारों व्यक्ति एक साथ स्टूल पर बैठे व्यक्ति को उठाते हैं तो उसका वजन समान रूप से चारों व्यक्ति में बंट जाता है। इससे यह प्रक्रिया आसान हो जाती है।
सावधानी
चारों व्यक्तियों को एक साथ और एक समय पर भार उठाना चाहिए। ऐसे में भार समान रूप से बंट जाता है। ध्यान रहे कि अंगुलियों के जोड़ की पकड़ मजबूत रहे। साथ ही अंगुलियों को सख्त रखा जाए। लचीलापन होने से अंगुली मुड़ने का डर रहेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।