चोरी के आरोप में चार नाबालिग पकड़े, समान खरीदने वाला कबाड़ी गिरफ्तार
देहरादून के कैंट क्षेत्र में एक मकान की दीवार फांदकर घर से सैनिट्री का सामान चोरी हो गया। इस मामले में पुलिस ने चार नाबालिग युवकों को पकड़ा। इनकी निशानदेही पर कबाड़ी से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है। कबाड़ी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक 25 अक्टूबर को नरेंद्र विहार निवासी आशीष मित्तल ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि दिन के समय घर की दीवार फांदकर किसी ने पीतल की सैनिट्री का सामान, पानी की मोटर, बिजली के तार, रसोई व अन्य स्थानों पर लगे नल आदि चोरी कर लिए हैं।
इस मामले में पुलिस ने आसपास के क्षेत्र के फुटेज खंगाले तो कुछ संदिग्ध बच्चे नजर आए। इस पर गोविंदगढ़ में रहने वाले चार नाबालिगों को पकड़ा गया। उनसे पूछताछ में पता चला कि चोरी का सामान उन्होंने एक कबाड़ी को बेचा है। इस पर पुलिस ने कबाड़ी रविंद्र साहनी (26 वर्ष) निवासी ग्राम तालालाई गुडयारी थाना बिशनपुर जिला दरभंगा बिहार हाल निवास शिवाजी मार्गरोड थाना कोतवाली नगर देहरादून की कबाड़ की दुकान पर छापा मारा। यहां से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है।
चोरी के सामान के साथ एक गिरफ्तार
डालनवाला क्षेत्र में चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि चुक्खुवाला निवासी पारस अरोड़ा ने 25 अक्टूबर को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि राजपुर रोड स्थित उनकी और बगल की एक अन्य दुकान का ताला तोड़कर चोर सामान चोरी कर ले गए। इस मामले में पुलिस ने संदीप उर्फ संजू निवासी बाल्मीकि बस्ती ओल्ड डालनवाला को चोरी गए सामान तीन कार स्पीकर सोनी कंपनी व 41 सिगरेट पैकेट के साथ गिरफ्तार किया।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।