घर में घुसकर परिवार के चार लोगों को बदमाशों ने मारी गोली, तीन की मौत, लूट इरादे से दिया हत्या को अंजाम
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के लोनी इलाके में देर रात घर में घुसे बदमाशों ने एक ही परिवार के चार लोगों को गोली मार दी। इस गोलीकांड में तीन की मौत हो गई। वहीं, एक बुजुर्ग महिला घायल है।

जिस इलाके में ये घटना हुई, वह एक घना इलाका है। ऐसे में आसपास के लोगों में भी दहशत है। पड़ोस के एक व्यक्ति का कहना है कि रात को गोली चलने की आवाज सुनकर उसकी नींद खुली। फिर घर से चीखने चिल्लाने की आवाजें आने लगी। एक के बाद एक कई गोलियों की आवाजें आने लगीं। जब तक आसपास के लोग एकत्र होते तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। यह घटना लोनी के टोली कॉलोनी की है।
पुलिस ने बताया है कि रविवार को देर रात कपड़ा व्यापारी रियाज उर्फ रियाजुद्दीन के घर में घुसकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। व्यापारी रियाज और उसके दो बेटों (अज्जू और इमरान) और उनकी पत्नी को गोली मारी गई। इसमें व्यापारी रियाज, उनके दोनों बेटों की मौत हो गई। वहीं पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। रियाज की पत्नी की उम्र 60 साल है। फिलहाल गाजियाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि एक टीम को घटनास्थल भेजकर जांच शुरू कर दी गई है।