दून इंटरनेशनल स्कूल रिवर साइड कैंपस का स्थापना दिवस समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोहा मन, मेधावी छात्र पुरस्कृत

देहरादून में दून इंटरनेशनल रिवरसाइड कैंपस के परिसर में आठवें स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के संस्थापक दीपांकर एरोन और प्रधानाचार्य दिलीप जॉर्ज ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्क्रम की शुरुआत संगीत की भव्य प्रस्तुति से हुई। इसे सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। प्राइमरी स्कूल के नौनिहालों ने संगीतमय नाट्य प्रस्तुति दी। सीनियर वर्ग ने भारतीय संस्कृति पर आधारित प्रस्तुति दी, जिसमें सीता के चरित्र को बखूबी दर्शाया गया। ‘सीमा से सीमांत तक’ विषय पर आधारित प्रस्तुति ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

मुख्य अतिथि दीपांकर एरोन ने सभी योग्य छात्र-छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि ये बच्चे भारत के उज्जवल भविष्य के प्रतीक हैं। विद्यालय के डायरेक्टर एचएस मान ने बच्चों को अपने लक्ष्य के विषय में समझाते हुए कहा कि हमें दृढ़ संकल्प रखना चाहिए। तभी जीवन में सफलता हासिल की जा सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर का पुरस्कार राहुल राज एवं पुष्पा कुंवर को प्रदान किया। स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर का खिताब डैनी दिलीप जॉर्ज एवं कात्यानी छाबड़ा को दिया गया। मान ट्रॉफी के पुरस्कार से गाँधी सदन को नवाजा गया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।