उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की कोरोना रिपोर्ट आइ निगेटिव, एम्स से मिली छुट्टी, कांग्रेसी और भाजपाइयों का किया आभार

उत्तराखंड के पू्र्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज देर शाम वे वापस देहरादून लौटेंगे। उनके स्वजन की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। बता दें कि बीते 24 मार्च को उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था।
देहरादून कोरोना का टीका लगवाने के बाद हरीश रावत ने होली मिलन के कई कार्यक्रमों में शिरकत की थी। इस पर वह कोरोना संक्रमित हो गए थे। 24 मार्च को उनके साथ परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले तो पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी सहित कई कांग्रेसियों ने अपनी कोरोना जांच कराई। नेगी व राठी सहित कई लोग पॉजिटिव निकले।
दून मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की सलाह पर वह इलाज के लिए दिल्ली एम्स चले गए थे। उत्तराखंड सरकार ने उनके लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था कराई थी। आज एम्स दिल्ली से छुट्टी मिलने पर हरीश रावत ने सबका आभार किया। उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट डाली कि-
जय जिंदगी, मेरे भाग्य में अभी कुछ और सेवा लिखी है। ईष्ट देवता व आप सबके आशीर्वाद से स्वस्थ हो रहा हूँ। मैं, श्रीमती सोनिया जी, श्री राहुल जी, देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र_मोदी जी को दिल से धन्यवाद देता हूँ। उन्होंने मुझे स्वास्थ्य की सीख दी। डॉ. हर्षवर्धन जी, श्री राजनाथ सिंह जी, श्री अशोक_गहलोत जी, श्रीमती प्रियंका गाँधी जी, श्री अनील_बलूनी जी, श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी, श्री तीरथ सिंह रावत जी, श्री रमेश पोखरियाल निशंक जी, श्री भगत सिंह कोश्यारी जी, श्री केसी वेणुगोपाल जी, श्रीमती अंबिका सोनी जी, श्री पवन बंसल जी, श्री गुलाम नबी आजाद जी, आदरणीया माता मंगला जी, श्री अजय भटट् जी, श्री प्रीतम सिंह जी, श्री देवेंद्र यादव जी, श्री सुनील जाखड़ जी, श्री सुभाष चावला जी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी सहित देश के सम्मानित नेतागणों का इस युद्ध में मेरा मनोबल बढ़ाने के लिये धन्यवाद देता हूँ।
उन्होंने आगे लिखा कि- सैंकड़ों मेरे साथियों की दुआएं मुझे स्वस्थ कर रही हैं। सार्वजनिक जीवन में कुछ लोगों ने मेरे प्रति अतरिक्त संवेदना दिखाई श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी, श्री अनील बलूनी जी उनमें से एक हैं। इनका सौहार्द सार्वजनिक जीवन की मेरी पूँजी बनकर रहेगा। मैं एम्स की महान संस्था एंव उनके योग्यतम निदेशक व समस्त टीम का भी जीवन पर्यंत गुणग्राही रहूँगा। मैं, उस छोटे से अस्थायी कर्मचारी को कैसे भूल सकता हूँ, जिसने जीवन का खतरा उठाकर मेरे जीवन को बचाने के लिये हर संभव कार्य किया है, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ। मैं इस अवसर पर दून मेडिकल कॉलेज और राज्य के सचिव स्वास्थ्य श्री अमित नेगी जी, डॉ. पंत जी, डॉ. एन. एस. बिष्ट जी सहित सभी स्वास्थय कर्मियों एंव मीडिया कर्मियों का सहयोग के लिये आभारी रहूँगा।कृतज्ञ तो मैं धरती माँ का हूँ जिसने मुझे सूलपूर्ण क्षण में भी जीवन जीने की तमन्ना दी है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
हरीश रावत जी महान बिभूति हैं, उनके स्वस्थ होने पर सभी को खुशी है.