उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने चीन की घुसपैठ पर दिया बयान, बोले-वस्तुस्थिति जानने का अधिकार देश को
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने भारत चीन सीमा विवाद को लेकर केंद्र सरकार से कहा कि वस्तुस्थिति जनता के सामने लाना चाहिए। सोशल मीडिया में अक्सर पोस्ट डालकर अपनी बात को रखने वाले हरीश रावत ने इस मुद्दे को लेकर भी पोस्ट की। उन्होंने लिखा कि-
भारत सरकार चीन से निरंतर कह रही है कि वो लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर पिछले दिनों हुई झड़पों से पहले की स्थिति को कायम करे। अर्थात चीन लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल में अंदर तक घुसा है।
हरीश रावत ने ब का कि -राहुल जी भी निरंतर इस बात को कह रहे हैं कि चीन हमारी सीमाओं के अंदर घुसा है और वहां बैठा है। सरकार, जिस बात को चीन से कह रही है, उस तथ्य को देश के सामने क्यों नहीं ला रही है कि कितने वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में चीन घुसपैठ करने में सफल हुआ है। अभी वहां पर बैठा हुआ है? सीमाओं के मामले में देश के स्वाभिमान और अखंडता के मामले में पूरा देश सरकार के साथ है। मगर वस्तुस्थिति जानने का अधिकार देश को है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।