अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गिरफ्तार, धोखाधड़ी और साजिश के है आरोप
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड जॉन ट्रंप को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुवार 24 अगस्त 2023 को उनकी गिरफ्तारी 2020 में राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को पलटने की कोशिश में जॉर्जिया स्टेट के फुल्टन काउंटी जेल में हुई। ट्रंप को अदालत ने आत्मसमर्पण करने का विकल्प दिया था। आत्मसमर्पण के 20 मिनट बाद ही उन्हें जमानत मिल गई। अदालत के सुझाव के बाद ट्रंप समेत इस मामले में आरोपी बनाए गए कुल 19 अन्य लोगों ने भी गिरफ्तार किया है। चुनावी साल से ठीक पहले इस साल ट्रंप कुल चार बार अमेरिका के अलग-अलग अदालतों में कुल चार बार आत्मसमर्पण कर चुके हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फुल्टन काउंटी में गिरफ्तार होने के बाद उन्होंने सबसे पहले वहां के शेरिफ ऑफिस (भारत में पुलिस स्टेशन) में निर्धारित कागजी प्रक्रिया पूरी की। इस दौरान वह कुल 20 मिनट तक जेल में रहे और फिर उनको जमानत मिल गई और वह एयरपोर्ट के लिए निकल गए। अटलांटा के हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उन्होंने वहां पर उनका इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों से बात की और सिर्फ एक लाइन कही-मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अटलांटा के हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी खुले तौर पर न्यायिक व्यवस्था का मजाक है और अमेरिका के राजनीतिक इतिहास के लिए एक काला दिन है। उन्होंने कहा, मुझे उस चुनाव को चुनौती देने का पूरा अधिकार है, जिसमें पारदर्शिता और ईमानदारी नहीं बरती गई हो. अपने खिलाफ लंबित अन्य मामलों पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा, सरकार उनको अगले साल होने वाले चुनावों से रोकने के लिए ऐसा कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आत्मसमर्पण से पहले ट्रंप को अपने लिए 2 लाख डॉलर का भारी भरकम बॉन्ड भी भरना पड़ा. इस बॉन्ड में उनके लिए कई शर्तें भी रखी गईं, जिसमें प्रमुख शर्त गवाहों को नहीं डराने की शर्त थी। शर्तों में कहा गया है कि ट्रंप इस मामले में उनके खिलाफ आरोपियों को न तो डराएंगे। न ही धमकाएंगे और न ही उनके किसी तरह का संपर्क करने की कोशिश करेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।