उत्तराखंड में यूसीसी के प्रावधानों के विरोध में 48 घंटे के उपवास में बैठे यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के प्रावधानों के विरोध में उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार गुरुवार से देहरादून में गांधी रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर पर 48 घंटे के उपवास पर बैठ गए हैं। उनके साथ केंद्रीय संगठन मंत्री डॉक्टर राजवीर सिंह पुंडीर व सनी भट्ट, मुस्लिम गो रक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान अहमद भी उपवास पर बैठे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर त्रिवेंद्र सिंह पवार जी ने कहा कि सरकार उत्तराखंड में यूसीसी लागू करना चाहती है और उसके पीछे इनकी मनसा जनमुद्दों से लोगों का ध्यान हटाना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भू- कानून और मूल निवास 1950, जैसे मुद्दों के समर्थन में लोग सड़कों पर आ रहे हैं। इससे ध्यान हटाने के लिए यूसीसी का शोर मचाना है। इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि यूसीसी लागू करना ही है तो पहले गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश में लागू किया जाए। यह उत्तराखंड ही क्यों चुना गया है। इसमें बारे में हमको सोचना पड़ेगा। यह उत्तराखंड को नेपथ्य में डालने की बड़ी साजिश है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उक्रांद के पछुआदून जिला अध्यक्ष गणेश प्रसाद ने कहा UCC पर राज्य सरकार कानून बनाने के जो प्रावधान संविधान के अंदर हैं, वह सर्वोच्च संसद को प्रदत्त हैं। उस अधिकार का अतिक्रमण करते हुए जो कानून केंद्र सरकार को देश में लागू करना चाहिए, उसका अतिक्रमण करते हुए राज्य सरकार UCC जैसे कानून को लाने की कोशिश कर रही है। लंबे समय से इस प्रदेश के लोग मूल निवास 1950 और भू कानून जैसे मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार की मंशा बिल्कुल भी इन दोनों कानून को बनाने की नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि UCC इस देवभूमि में किसी भी व्यक्ति ने नहीं मांगा है। इसका जो ड्राफ्ट है, वह किसी भी आम नागरिक के सामने रखा नहीं गया है। फर्जी सर्वे और फर्जी आंकड़ों के आधार पर सरकार इसको लागू करने की कोशिश कर रही है। इससे शादी जैसी संस्थाओं को गंभीर नुकसान पहुंचेगा और हमारी संस्कृति को गंभीर नुकसान पहुंचेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वरिष्ठ आंदोलनकारी नंदन सिंह रमोला ने उत्तराखंड आंदोलन की यादों को ताजा किया। धरने पर बैठने वालों में यूकेडी के केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय, केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवान, मीनाक्षी, केंद्रीय प्रवक्ता दीपक रावत, टीकम राठौर, केंद्रीय संगठन मंत्री अनीता कोटियाल, मंजू कलूड़ा, बिपिन रावत, आंदोलनकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष युद्धवीर सिंह चौहान, अनूप बिष्ट, विकास भट्ट, मनोज कंडवाल, याकूब सिद्दीकी, मौलाना हाशिम उमर, नसीम, अमन सिंह आदि शामिल हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।