उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी हुए कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी कोरोना पॉजिटिव हो गए। इस संबंध में उन्होंने खुद सोशल मीडिया में जानकारी दी। साथ ही कहा कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं वे भी सावधानी बरतें। उन्होंने ऐसे लोगों को आइसोलेट होने की सलाह दी है।
उत्तराखंड में जिस तेजी से राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं और उसमें नेताओं के मास्क मुंह और नाक से नीचे लटक रहे हैं, ऐसे में कोरोना संक्रमित होने का भय ज्यादा बना है। राजनीतिक पार्टियों के कार्यक्रमों में तो न तो सोशल डिस्टेंसिंग ही नजर आ रही है और न ही मास्क के प्रति नेता और कार्यकर्ता सजग दिख रहे हैं।
ऐसा नहीं है कि सारे नेता व कार्यकर्ता एक जैसे हैं। कई तो नियमित रूप से मास्क में नजर आ जाते हैं, लेकिन कुछ नेताओं फोटो खिंचाते समय मास्क हटा रहे हैं। ऐसे में भाजपा के कई विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके हैं। उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अधिकांश कार्यक्रमों में मास्क में नजर आते रहे। इसके बावजूद भी वे कोरोना से संक्रमित हुए और वह एम्स दिल्ली में भी भर्ती रहे। दो जनवरी को उन्हें एम्स से डिस्चार्ज किया गया।
कोरोना से सुरक्षिति रहना है तो दो या उससे अधिक लोगों के निकट आने पर सभी को सही तरीके से मास्क लगाना जरूरी है। तब खतरा कुछ कम किया जा सकता है। खैर कारण जो भी हो किशोर उपाध्याय ने सोशल मीडिया में लिखा कि-दोस्तों मेरी Covid_19 रिपोर्ट Positive आयी है। इस बीच जो भी साथी मेरे सम्पर्क में आये हैं। सावधानी बरतें और स्वयं को isolate कर लें। वहीं, किशोर उपाध्याय के नाम से फेसबुक के दो अकाउंट हैं। एक में तो उन्होंने स्वयं के कोरोना संक्रमित होने की सूचना दी है। उनके दूसरे अकाउंट की वाल में उत्तम सिंह नेगी का संदेश है। इसमें उन्होंने लिखा-पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं। आज उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। मैं माँ भागवती चन्द्रबदनी से आपकी जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। जिससे कि आप जल्द ही जनहित के मुद्दों एवं प्रदेश के मुद्दों के लिए उपस्थित हों।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।