देहरादून में सरकारी भूमि पर दरगाह पर पूर्व सांसद तरुण विजय ने उठाए सवाल, बोले-उत्तराखंड में इस्लामीकरण को बढ़ावा
सरकार पर सवाल उठाने के बाद तरुण विजय ने बाद में एक और ट्वीट किया कि सभी इस विषय को लेकर गंभीर हैं। राज्य सरकार इस तरह की अवैध गतिविधियों का संज्ञान ले रही है। हमें हमारे लोकतांत्रिक संवैधानिक शासन पर पूरा विश्वास है। हम मजबूती से अपने नेता पुष्कर सिंह धामी के साथ खड़े हैं। वह हम में से एक हैं और हमें उन पर विश्वास है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
We are all equally concerned about it.Govt of Uttarakhand is taking notice of such illegal activities.Full faith in democratic constitutional ways of our governance. We shall stand solidly with our dear leader Shri @pushkardhami ji. He is one of us and has earned our trust ?? https://t.co/1WehqVIJ0m
— Tarun Vijay தருண் விஜய் भारत के वीर सैनिकों की जय (@Tarunvijay) July 23, 2022
उन्होंने रेंजर्स कालेज में बनी दरगाह की तस्वीरों को भी ट्विटर पर साझा करते हुए इस पर सवाल उठाए। उन्होंने एक और ट्वीट में देहरादून के प्रभागीय वनाधिकारी के हवाले से बताया कि वन विभाग का इस दरगाह से कोई लेना देना नहीं है और यह वन अनुसंधान संस्थान के अंतर्गत है। यही नहीं तरुण विजय ने इसके बाद दून अस्पताल स्थित दरगाह का जिक्र किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तरूण विजय ने कहा कि कब्र पूजा, हिंदू धर्म में पाप और इस्लाम धर्म के भी विरुद्ध है। उन्होंने फिर सवाल दागा कि जो दोनों धर्मों में प्रतिबंधित है, उसे अनुमति क्यों दी जा रही है। इस संबंध में देहरादून के प्रभागीय वनाधिकारी नितीशमणि त्रिपाठी ने कहा कि यह दरगाह वन विभाग के अंतर्गत नहीं आती है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।