विजय सुनिश्चित करने को पूर्व विधायक विजयपाल बहा रहे पसीना, बोले-बीजेपी सरकार ने लोगों का सुख चैन छीना
उत्तराखंड में गंगोत्री विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण अपनी विजय को सुनिश्चित करने के लिए सर्दियों में भी पसीना बहा रहे हैं। दूर दराज के गांवों तक पहुंचने के लिए उन्हें कई कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। तब जाकर ग्रामीणों से मुलाकात हो रही है। कभी खेत में तो कभी घर में जाकर वह ग्रामीणों से मिल रहे हैं। बातचीत में वह केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकारों को कोस रहे हैं। ग्रामीणों को बताते हैं कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने लोगों के सुख चैन को छीन लिया है। दैनिक उपभोग की वस्तुएं आमजन की पहुंच से दूर होने लगी हैं। घर का बजट बिगड़ गया है। कोरोना काल में सरकार से लोगों को मदद नहीं मिली। ऐसे में बेरोजगारी बढ़ी है। वहीं, महंगाई की मार ने लोगों के घाव पर नमक और मिर्च छिड़क दिए। अब जनता इससे त्रस्त हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि लोगों के मन में फिर से विश्वास बना कि सिर्फ कांग्रेस की प्रदेश का विकास करने में सक्षम है। कांग्रेस विकास की राजनीति करती है और बीजेपी लोगों को बांटने की राजनीति करती है। वह धर्म के आधार पर लोगों के बीच नफरत फैलाती है। अब खोलो आंखें और उसके सुनहरी जाल में न फंस जाना। क्योंकि यहां भेड़िए भी आदमी की खाल में घूमते हैं। उन्हें पहचानने की जरूरत है। इस बार कांग्रेस को वोट दीजिए और प्रदेश में रुके हुए विकास को गति देने में सहयोग कीजिए। इसके लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान कीजिए।
सदस्यता अभियान जारी, लोग जता रहे भरोसा
गंगोत्री विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के समर्थन में सदस्यता अभियान भी जारी है। लोग सजवाण और कांग्रेस के प्रति भरोसा जता रहे हैं। इसी क्रम में आज नगरपालिका के पूर्व सभाषद ओर भाजपा के शहर महामंत्री बलवंत राणा, आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सूरज रावत, केलसू क्षेत्र से भंकोली गांव के ग्राम प्रधान अनिल रावत, विपिन रावत, ढासड़ा से युवा नेता बलदेव राणा, मुखवा गांव से संतोष सेमवाल, रमाकांत सेमवाल, गौतम सेमवाल, धराली से प्रकाश राणा, कुज्जन से रामप्रकाश पंवार, तिहार से हिकमत सिंह राणा, निसमोर गांव से सुखवीर सिंह राणा ने भाजपा और अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता गृहण की।
इसके अलावा बरसाली क्षेत्र के सिंगोट से शरत रावत, बड़ेथी से सुनील सिंह, राजेन्द्र सिंह, संजय, अंकुश, राजेन्द्र नेगी, बलबीर चौहान, जितेंद्र बिजल्वाण, सुरेश पंवार, पंचांणगांव धनारी से दुर्गेश मिश्रा, कुलदीप नेगी, सोहनपाल रावत, सोबन मुरार, बाड़ागड्डी क्षेत्र के मानपुर से काशी लाल, राजू, सुरेश लाल, विपिन, सूरज, भाग्यानदास, डांग गांव से प्रमेश आर्य लदाड़ी से दीपक राणा, अभय डबराल, रोहित बडोनी, युवराज पंवार, आकाश रावत, जोशियाड़ा से राहुल शाह, सोबित नौटियाल, कोटियालगांव से रजत नौटियाल सहित अलग अलग क्षेत्रों में लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।





