पूर्व विधायक राजकुमार ने शहरी विकास सचिव को भेजा ज्ञापन, शहर की समस्याओं को लेकर उठाए सवाल
उत्तराखंड में देहरादून स्थित राजपुर विधानसभा से पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता राजकुमार ने शहर की समस्याओं को लेकर शहरी विकास सचिव को ज्ञापन भेजा। इसमें नगर की खस्ताहाल हालत पर सवाल उठाए। अतिक्रमण सहित अन्य समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राजपुर से पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि नगर में कई जगह नगर निगम की जमीनों पर अतिक्रमण किया गया है। जिन पर शीघ्र कार्रवाई अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के कई मामले की फाइलों में लंबित पड़ी हैं, जिन पर शीघ्र संज्ञान लेने की आवश्यकता है। ताकि सतह पर कुछ राहत मिल सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने ज्ञापन में कहा कि अधिकांश बिल्डरों द्वारा गैर कानूनी तौर पर नगर क्षेत्र के नाले, खाले एवं जमीनों पर अतिक्रमण किया गया है। उसकी शीघ्र जांच की जानी चाहिए। साथ ही अतिक्रमण से निजात दिलाई जानी चाहिए। अतिक्रमण के कारण राजस्व प्राप्ति में लंबे समय से अड़चने आ रही हैं। इसके निवारण हेतु ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। अतिक्रमण के कारण बेहद नुकसान हो चुका है जिसकी शीघ्र भरपाई की जानी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने ज्ञापन में कहा गया कि नगर निगम की ओर से काफी समय से कोई भी निर्माण एवं मरम्मत कार्य नहीं किए जा रहे हैं। इसके चलते नगर में जन सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक वार्ड का सर्वे कराकर निर्माण एवं मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू किया जाना चाहिए । इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने नगर में जगह-जगह लग रहे कूड़े के ढेर पर सवाल खड़े किए। साथ ही नगर आयुक्त से शहर में उचित साफ सफाई व्यवस्था एवं जगह-जगह कूड़ेदान लगवाने की मांग रखी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि नगर में फिलहाल डोर टू डोर कूड़ा उठान की व्यवस्था सुचारु रूप से नहीं चलाई जा रही है। इसके कारण कई दिनों बाद कूड़ा उठाया जा रहा है। अतः व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। ज्ञापन में कहा गया कि नदी रिस्पना एवं बिंदाल की समय से पहले सफाई करवाना अति आवश्यक है। एवं पुनः रेट रिवाइज करने के पश्चात टेंडर जारी कर नगर के सीवर एवं नालो का भी समय पर निर्माण किया जाना चाहिए। इससे बरसात के समय में नगरवासियों को राहत मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि यदि समय पर कार्य नही किए गए तो कांग्रेस आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।