पूर्व विधायक राजकुमार ने उठाई देहरादून में सफाई की समस्या, नगर निगम को दी चेतावनी

देहरादून में सफाई की व्यवस्था लचर होने लगी है। नगर निगम के चुनाव के बाद से तो गली और मोहल्लों में कूड़ा उठान लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या बन गई है। कई वार्ड में दो से तीन दिन तक कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां नहीं पहुंच रही हैं। वहीं शहरभर में स्मार्ट सिटी के आबंडर के लिए गली और नुक्कड़ों में कूड़ादान हटा दिए गए हैं। ऐसे में लोगों के घरों में ही कचरे का ढेर कई दिनों तक लग रहा है। इस मुद्दे को लेकर देहरादून में राजपुर विधानसभा से पूर्व विधायक राजकुमार ने देहरादून महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा के साथ आवाज उठाई। उन्होंने नगर निगम के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही समस्या का समाधान नहीं होने पर कांग्रेस की ओर से आंदोलन की चेतावनी भी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने देहरादून नगर निगम के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी को दिये गये ज्ञापन में कहा कि जगह जगह कूड़ा पड़ा हुआ है और उसे कोई भी उठाने को तैयार नहीं है। डोर टू डोर कूड़ा कई कई दिनों से नहीं उठाया जा रहा है। इन दिनों बारिश हो रही है और कूड़ा बहकर नालियों में जा रहा है। नालियां कूड़ा से भरने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि अब डेंगू का प्रकोप भी शरू हो चुका है। लोग बीमार पड़ रहे हैं। ऐसे में स्थिति घातक है। ज्ञापन में कहा गया कि कुछ दिनों पूर्व वार्डों में साईकिल रिक्शा दिये गये थे। इससे गली मौहल्लों में कूड़ा उठान हो जाता था। अब नदी रिस्पना के किनारे के वार्डों के साईकिल रिक्शा वापस नगर निगम में जमा कर लिये गये हैं। ऐसे में समस्या और बढ़ गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ज्ञापन में कहा गया कि कुछ पुराने साईकिल रिक्शा जो पहले वार्डों को दिये गये थे, उन सभी की मरम्मत किया जाना आवश्यक है। यदि शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारा नहीं गया तो मजबूर होकर कांग्रेस नगर निगम का घेराव करेगी। इस अवसर पर कांग्रेस के देहरादून के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि कांग्रेस लगातार सफाई व्यवस्था का मुद्दा उठाती आ रही है। इसके बावजूद नगर निगम के अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है। नगर निगम के सुपरवाईजर भी इस ओर किसी भी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जल्द ही नगर निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को पटरी पर नहीं लाया गया तो व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में पार्षद संगीता गुप्ता, पार्षद निखिल कुमार, अनुराग गुप्ता, सोमप्रकाश वाल्मीकि, सुरेश, शिव कुमार सहित अनेक कांग्रेसजन शामिल रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।