पूर्व विधायक राजकुमार ने स्मार्ट सिटी के हर कार्यों पर जताई नाराजगी, बोले-शीघ्र हो जांच
उत्तराखंड के देहरादून में राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता राजकुमार ने शहरी विकास सचिव को ज्ञापन भेजकर स्मार्ट सिटी के कार्यों पर नाराजगी जताई। साथ ही इसकी जांच की मांग भी की। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से स्मार्ट सिटी का कार्य चल रहा है और इन कार्यों को शहर के कुछ वार्डों में ही किया जा रहा है। कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों की जांच जल्द नहीं की गई तो अधिकारियों का घेराव किया जायेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राजकुमार ने कहा कि जिन क्षेत्रों में सीवर लाईन पड़ी थी व पानी की लाईनें थी। वहां पर दोबारा लाईने डाली गई हैं। जिन क्षेत्रों में सडके बनी हुई थी और ठीक थी, नाले व नालियां ठीक थीं, फिर भी उन्हें दोबारा बनाया गया। ऐसे में जनता के धन को बर्बाद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से जगह जगह विद्युत पोल लगवाये गये थे। जहां पर इनकी आवश्यकता नहीं थी, वहां भी पोल लगा दिए गए। वहीं, पहले से ही विद्युत पोल व लाईट लगी हुई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसी तरह पलटन बाजार में सड़के व नाली ठीक बनी थीं, परन्तु उसे दोबारा बनाया गया है। इससे बारिश की स्थिति में सभी दुकानों में पानी भर रहा है। साथ ही दुकानदारों का नुकसान हो रहा है। बीते रोज सभी दुकानों के बोर्डों में वैल्डिंग करते समय एक दुकान में आग लग गई, जिससे करोडों का नुकसान व्यापारी का हुआ है। उसकी भरपाई ठेकेदार से की जाये और जनता के कई हजार करोड़ रूपये पानी में बहाये जा रहे है जो चिंतनीय है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पूर्व विधायक राजकुमार ने बताया कि उन्होंने पहले भी मांग की थी कि स्मार्ट सिटी को किसी नई जगह बनाया जाए, जिससे नया क्षेत्र विकसित होगा और नये नये रोजगार लोगों को प्राप्त होंगें। इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी सिटी के सभी कार्यों की जांच की जाये तथा उन क्षेत्रों में कार्य किया जाये, जहां कार्य की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर सीवर व पानी की लाईनें एक साथ मिल गई है। इससे जनता को गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। गंदे पानी की सप्लाई से लोग बीमार पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यदि ऐसा रहा तो आंदोलन करना पड़ेगा और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का घेराव किया जायेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।