पूर्व विधायक राजकुमार ने किया जनसंपर्क, गिनाए काम, बीजेपी पर किया सियासी हमला

सरकार पर लगाए ये आरोप
कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार ने राजपुर विधानसभा स्थित करनपुर वार्ड के क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ने लोगों को बताया कि आज पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व खाद्य पदार्थों की कीमतों में लगातार बेतहाशा वृद्धि के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मे जो भी जनहित की योजनाएं निकाली गई थी, उसे भाजपा सरकार ने बंद करा दिया है। यह भाजपा सरकार की जनविरोधी कार्यशेली को दर्शाता है। जनता अब भाजपा सरकार की कारगुजारी को बर्दाश्त नहीं करेगी और आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय बनाकर अपना जवाब देगी।
डबल इंजन की सरकार ने छीना सुख चैन
राजकुमार ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि अगर डबल इंजन की सरकार आयेगी तो महंगाई कम होगी। आज हाल उसके विपरीत चल रहे हैं। प्रदेश में पांच साल बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार रही, लेकिन विकास के नाम पर कुछ नही हुआ सिर्फ जनता के पैसों की बर्बादी हुई है। इस दौरान कई लोगों का कहना थधा कि वर्तमान सरकार ने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नही किया। साथ ही ये भी बताया कि पिछली बरसात में उनके घरों में पानी घुस गया पुस्ते टूट गए, लेकिन बीजेपी विधायक ने उनकी सुध नही ली। ऐसी मुसीबत की घड़ी में पूर्व विधायक राजकुमार उनके पास पहुंचे और उन्होंने मदद भी की। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, नागेश रतूड़ी, कमर खान, गीता राम जैसवाल, विजय मोंटी रतूड़ी, मुन्ना भाई, भुवन, दानिश कुरेशी, सिद्धार्थ पोखरियाल, देवेन्द्र सिंह, मलकीत सिंह, मोंटी सिंह आदि मौजूद थे।
महिलाओं ने दिखाई सड़कें और नालियां
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल के मुताबिक करनपुर वार्ड में जनसंपर्क के दौरान घर घर जाकर लोगो से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की गई। बातचीत में महिलाओं ने बताया कि महंगाई की मार से वे परेशान हैं। इस दौरान कुछ महिलाओं ने अपने घर के आस पास की सड़कें और नालियां भी दिखाई। उन्होंने कहा कि यहाँ पाँच साल में कोई भी कार्ये नही हुआ। इसलिए इस बार हम परिवर्तन करना चाहते हैं। उसके बाद डीएल रोड में नदी रिस्पना के किनारे बस्तियों में जनसंपर्क किया गया। इस दौरान संजय कुमार गौतम, पूनम कोर, अशोक कुमार, हेमराज सिंह, विक्की, ओमी यादव, डॉ सत्यम कुमार विश्वास, रीता, सचिन, देवेन्द्र सिंह आदि कार्येकर्ता मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।