पूर्व विधायक राजकुमार ने निर्वाचन कार्यालय में की शिकायत, कांग्रेस प्रत्याशी गुनसोला ने वकीलों से की मुलाकात
उत्तराखंड में कल 19 अप्रैल को राज्य की पांचों लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। वहीं, अभी तक निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाताओं को मतदान की पर्चियां तक नहीं बांटी गई है। इसी शिकायत को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया। इस मौके पर उन्होंने संवेदनशीलता को अपनाये जाने की मांग की। साथ ही कहा कि जनहित में निर्वाचन कार्यों में पारदर्शिता बरती जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि अधिकांश मतदाताओं को मतदान पर्चियां तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। जिससे वह मतदाता परेशान हो रहे हैं। यहीं नहीं, किसी घर के दो सदस्यों को तो पर्ची मिल गई, लेकिन बाकी लोगों की पर्चियां नहीं दी गई हैं। ऐसी टिहरी संसदीय सीट के अंतर्गत आर्यनगर क्षेत्र में लोगों की ओर से मिल रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसी के साथ कांग्रेस पार्टी की ओर से लगाये गये पार्टी के झंडों को निर्वाचन कार्यों में लगे लोगों ने डीएल रोड, मच्छी बाजार, डालनवाला और पलटन बाजार से हटा दिये है। वहीं इसके विपरीत बीजेपी के पोस्टर व बैनर ज्यों के त्यों लगे हुए हैं। ऐसे में एकतरफा कार्रवाई की बजाए नियमानुसार सब पर बराबर की कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के महतवपूर्ण कार्यक्रम लोकसभा निर्वाचन के कार्यो को संवेदनशीला से लिया जाये। साथ ही जनहित में निर्वाचन कार्यों में पारदर्शिता बरती जाये। इस मौके पर देहरादून महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा, सुंदर सिंह पुंडीर भी साथ थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस पार्टी के टिहरी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी जोत सिंह गुनसाला ने देहरादून कचहरी स्थित बार एसोसिएशन के कार्यालय पहुंचकर वकीलों से भेंट की। साथ ही उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। इस अवसर पर जोत सिंह गुनसोला के साथ पूर्व विधायक राजकुमार, कांग्रेस नेता लालचंद शर्मा, सुंदर सिंह पुंडीर, पूर्व बार अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल, अनिल शर्मा, अधिवक्ता प्रकाश नेगी, शाहिना प्रवीन, इमरान प्रवीन आदि भी थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।