पूर्व विधायक राजकुमार का स्मार्ट सिटी के नाम पर धन की बर्बादी का आरोप, मुख्य सचिव को भेजा पत्र, गिनाई खामियां
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी के नाम पर चल रहे कार्यों को लेकर बार बार सवाल उठ रहे हैं। शहर के अधिकांश इलाकों में सड़कें खुदी पड़ी हैं। बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था नए सिरे से करने का कम में भी कछुवा गति नजर आ रही है। ऐसे में देहरादून में राजपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता राजकुमार ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर स्मार्ट सिटी के नाम पर लगातार धन की बर्बादी को रोकने और निर्माण कार्यों में अनेकों खामियां की जांच कराने की मांग की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पूर्व विधायक राजकुमार ने प्रदेश के मुख्य सचिव को भेजे पत्र में कहा है कि लगातार स्मार्ट सिटी के नाम पर हो रहे कामों में खामियां ही खामियां नजर आ रही है। शिकायत करने के बाद भी किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जाती है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि पलटन बाजार में हर बार सड़क के ऊपर सड़क बना दी जाती है। गत 20 वर्षों में सड़क दो फीट ऊंची बन चुकी है। इससे दुकानें नीची हो गई हैं। सड़क निर्माण में यह प्रावधान है कि सड़क के ऊपर सड़क न बनाई जाए। पुरानी सड़क को खोदकर ही उसी लेवल पर सड़क बनाई जाए। ऐसा नहीं किया गया और बारिश के दौरान प्रतिष्ठानों में पानी घुस जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पत्र में पूर्व विधायक ने कहा कि स्मार्ट सिटी के काम की स्थिति यह है कि जो मेनहोल बनाए गए हैं, वह फुटपाथ से भी ऊंचे हैं और कैच नाली के अंदर स्मार्ट सिटी के स्मार्ट खंभे लगा दिए गए हैं। इससे कैच नाली के पानी का प्रवाह बाधित हो रहा है। मेनहोल के ढक्कन कहीं फुटपाथ के बराबर हैं। कहीं उससे भी ऊँचे हैं। इससे पानी टकराकर दुकानों के भीतर जाएगा। व्यापारियों द्वारा विगत दो वर्षों से स्थानीय विधायक को और मेयर को इस समस्या से अवगत कराया जा रहा है कि बरसातों में व्यापारियों की दुकानों में पानी जा रहा है, लेकिन किसी भी प्रकार की कोई सुध नहीं ली है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पत्र में कहा गया कि कई क्षेत्रों में खुदाई चल रही है और पानी की लाइनें डाली जा रही है। ये लाइन वहां भी डाली जा रही हैं, जहां पहले से सही पेयजल लाइन है। ऐसे में ये सिर्फ पैसों की बर्बादी है। पत्र में उन्होंने ऐसे मोहल्लों का भी जिक्र किया, जहां आंतरिक गलियां खुदी पड़ी हैं। पानी और सीवर की लाइनें टूटी हुई है। पत्र में मुख्य सचिव से इन समस्याओं का संज्ञान लिये जाने और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस को मजबूरन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए विवश होना पडेगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।