अपने बारे में अनर्गल प्रचार पर भड़के पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, बोले-शिखंडी को आगे करने से नहीं हो सकती उनकी हत्या
उत्तराखंड कांग्रेस के पदाधिकारियों की प्रेस वार्ता में पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने साफ किया कि वह कांग्रेस के एक समर्पित सिपाही हैं। पार्टी हाईकमान ने जिसको भी नेता चुना, उसके नेतृत्व में वह भी काम करेंगे।
प्रीतम सिंह ने कहा कि मैं मीडिया के सवालों का लगातार जवाब दे रहा हूं। मेरा पूरा परिवार कांग्रेस के लिए समर्पित है। फिर भी कुछ लोगो ने कांग्रेस से मेरे त्यागपत्र देने की खबर फैलाई। इस मामले में तीन न्यूज पोर्टल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ मानहानि का भी मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इन तीनों पोर्टल ने लगातार बिना सोचे समझे मेरे इस्तीफे की खबर चला दी। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी शिखंडी को आगे करने से प्रीतम सिंह की हत्या नही हो सकती।
इस संयुक्त प्रैस वार्ता में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व विधायक राजकुमार, दिनेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।