पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह हरियाणा में गिरफ्तार, तुरंत बाद मिली अंतरिम जमानत, जानिए क्या है मामला
पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को हरियाणा में गिरफ्तार किया गया। हालांकि गिरफ्तारी के तुरंत बाद उन्हें अंतरिम जमानत भी दे दी गई. युवराज सिंह पर जातिगत टिप्पणी करने का आरोप है, जो कि उन्होंने एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान की थी।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह से करीब 3 घंटे पूछताछ भी हुई। हालांकि कलसन ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने युवराज को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया। कलसन अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का रुख करने की बात कर रहे हैं। वह बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर करेंगे। दरअसल मामला पिछले साल का है, जब युवराज सिंह और भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे। इंस्टा लाइव के दौरान युजवेंद्र चहल का जिक्र आने पर युवराज ने जातिसूचक टिप्पणी की थी। इसके बाद युवराज का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हुआ था।
माफी मांगते हुए युवराज ने दी थी सफाई
मामला बढ़ता देख युवराज ने माफी भी मांग ली थी। युवराज ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए कहा था कि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने कभी भी जाति, रंग, वर्ण और लिंग को देखकर किसी भी प्रकार की असमानता में भरोसा नहीं किया है। मैंने अपना जीवन लोगों की भलाई में दिया है और आज भी यह जारी है। मैं बिना किसी अपवाद के हर व्यक्तिगत जिंदगी के गौरव और सम्मान में विश्वास करता हूं। भारत के लिए 304 वनडे, 58 टी20 और 40 टेस्ट मैच खेल चुके युवी ने रोहित के साथ इंस्टा लाइव पर कहीं अपनी बात पर सफाई देते हुए कहा था कि जब मैं अपने दोस्त से बात कर रहा था, मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।