हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा का वादाः कांग्रेस की हरियाणा में सत्ता में वापसी हुई तो लागू होगी पुरानी पेंशन व्यवस्था
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने वादा किया कि अगर पार्टी राज्य की सत्ता में लौटी तो सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था और खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण फिर से लागू किया जाएगा।

राज्य में कांग्रेस की स्थिति और अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के संबंध में हुड्डा ने कहा कि मुझे और दीपेंद्र हुड्डा को पद का कोई लालच नहीं है, हमारा मुख्य उद्देश्य केवल कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करना है। देश-दुनिया के मंच पर भारत का नाम ऊंचा करने वाले खिलाड़ियों का अपमान करने का आरोप मौजूदा सरकार पर लगाते हुए हुड्डा ने कहा कि सरकारी नौकरियों में उनके लिए तय आरक्षण खत्म कर दिया गया है।
खट्टर सरकार से खिलाड़ियों के लिए नौकरियों में आरक्षण और सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग करते हुए हुड्डा ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में लौटी तो राज्य में खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में आरक्षण और सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाएगी। गौरतलब है कि राजस्थान में अशोक गहलोत नीत कांग्रेस सरकार और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल नीत कांग्रेस सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की दिशा में कदम उठाए हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।