रिमांड खत्म होने से पहले दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने फाइल की जमानत याचिका
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट में बेल एप्लिकेशन फाइल की है। मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट की सलाह पर निचली अदालत में बेल एप्लिकेशन फाइल की है। सिसोदिया की याचिका पर शनिवार को सुनवाई होगी। शनिवार को ही मनीष सिसोदिया की पांच दिन की सीबीआई (CBI) रिमांड खत्म हो रही है। वहीं शनिवार को ही उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश भी किया जाएगा। आप नेता फिलहाल 4 मार्च तक सीबीआई की रिमांड में हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि था कि उन्हें राहत पाने के लिए पहले हाईकोर्ट में जाना चाहिए। गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया से लगभग 8 घंटे की लंबी पूछताछ की थी और फिर गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद 27 फरवरी को राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने पेश किया था। कोर्ट ने उन्हें 5 दिनों की सीबीआई रिमांड में भेज दिया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
28 फरवरी को मनीष सिसोदिया ने दे दिया था इस्तीफा
28 फरवरी को मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने झटका देते हुए उनकी याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया और कहा कि आपको राहत के लिए पहले हाईकोर्ट का रुख करना चाहिए। इस बीच सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिलने के बाद 28 फरवरी को ही मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया। उनके साथ ही दिल्ली जेल में बंद पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी इस्तीफा दे दिया था। सीएम की ओर से दोनों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए गए। दिल्ली सरकार के कुल 33 विभागों में 18 विभाग अकेले मनीष सिसोदिया संभाल रहे थे। उनके पास वित्त और शिक्षा मंत्रालय सहित अहम विभाग थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।