पूर्व सीएम निशंक ने औद्योगिक विकास के बजट की स्वीकृति पर पीएम का जताया आभार
हरिद्वार सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक में उत्तराखंड को औद्योगिक विकास योजना के तहत बजट स्वीकृत करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। केंद्रीय मंत्री मंडल ने उत्तराखंड और हिमाचल के लिए 1164.53 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डा. निशंक ने कहा कि मोदी सरकार ने वर्ष 2018 में औद्योगिक विकास योजना, 2017 की घोषणा की थी। इस योजना के अंतर्गत कुल वित्तीय परिव्यय 131.90 करोड़ रुपये था। यह आवंटित निधि वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान समाप्त हो गई है। इसके अलावा, 2028-2029 तक प्रतिबद्ध देनदारियों को पूरा करने के लिए 1164.53 करोड़ रुपये की अतिरिक्त निधि की आवश्यकता थी। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डा. निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की हिमालयी राज्यों के प्रति विकासात्मक सोच का नतीजा है कि आज उत्तराखंड को यह सौगात मिली है। इससे राज्य में उद्योग स्थापना को रफ्तार मिलेगी और रोजगार के नए मौके मिलेंगे। राज्य में मैन्युफैक्चरिंग और सेवा क्षेत्र में विस्तार को रफ्तार मिलेगी और नई औद्योगिक इकाइयों के साथ ही मौजूदा औद्योगिक इकाइयों को 5 करोड़ रुपये की ऊपरी सीमा के साथ संयंत्र और मशीनरी में निवेश के लिए क्रेडिट औरी 30 प्रतिशत केंद्रीय पूंजी निवेश प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही केंद्रीय व्यापक बीमा प्रोत्साहन औद्योगिक इकाइयों को वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने की तिथि से अधिकतम 5 वर्ष की अवधि के लिए भवन और संयंत्र और मशीनरी के बीमा पर 100 प्रतिशत बीमा प्रीमियम की प्रतिपूर्ति मिलेगी। डा. निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में उत्तराखंड इस योजना के तहत जारी बजट से औद्योगिक उत्पादन में नई ऊंचाईयों को छुएगा, साथ राज्य में विकास की रफ्तार और तेज होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जहां बदरी-केदार को संवार रहे हैं। वहीं रेल और सड़क नेटवर्क के विस्तार के साथ औद्योगिक विकास को लेकर नई विजन के साथ उत्तराखंड को संवार रहे हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।