किसानों की समस्याओं को लेकर मौन उपवास पर बैठे पूर्व सीएम हरीश रावत

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित करने सहित किसानों की विभिन्न मांग को लेकर आज गुरुवार को गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने सांकेतिक मौन उपवास किया। वह करीब एक घंटे के लिए मौन उपवास पर बैठे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि जब इंवेस्टर्स समिट के लिए अडानी, अंबानी, जैसे बड़े-बड़े अरबपति देहरादून आ रहे हैं तो कांग्रेस किसानों की आवाज को सत्ता तक पहुंचाना चाहेगी। उत्तराखंड का किसान की हालत पस्त है। सरकार ने अभी तक गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया। जो मुआवजा मिला, वह बहुत कम था। इकबालपुर चीनी मिल के बकाये का भुगतान नहीं हुआ।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।