पूर्व सीएम हरीश रावत ने सल्ट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनता से की मार्मिक अपील
हरीश रावत ने पार्टी प्रत्याशी गंगा पंचोली के समर्थन में सोशल मीडिया मे एक आडियो संदेश डाला। इसमें उन्होंने गंगा पंचोली के समर्थन में उन्होंने सल्ड के क्षेत्रवासियों से अपील की है।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत इन दिनों कोरोना संक्रमित होने के कारण एम्स दिल्ली में उपचार करा रहे हैं। वहीं, अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा के उपचुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है। ऐसे में हरीश रावत ने पार्टी प्रत्याशी गंगा पंचोली के समर्थन में सोशल मीडिया मे एक आडियो संदेश डाला। इसमें उन्होंने गंगा पंचोली के समर्थन में उन्होंने सल्ड के क्षेत्रवासियों से अपील की है।
साथ ही हरीश रावत ने सोशल मीडिया में लिखा कि-
“जिन्दगी के दिन गिने नहीं जाते हैं,
संघर्ष के दिन अवश्य गिने जा रहे हैं।।”
एम्स (अस्पताल) के अति संघर्षपूर्ण क्षण में मेरे सम्मुख चुनौतियाँ केवल स्वस्थ होने की नहीं हैं, अपितु अपने गाँव के निकट *दो गंगाओं* को विजयी देखने की भी है। गंगारूपी कांग्रेस की जीत वर्ष 2022 के चुनावों के लिये अमृतधारा है, मेरे गाँव घर की बेटी “गंगा” की विजय, उत्तराखंड की महिला शक्ति संघर्ष की जीत होगी। भाजपाई धनशक्ति के ऊपर पहाड़ों की गरिमा की जीत होगी।
उन्होंने आगे लिखा कि-दोस्तों, मैं इन दोनों संघर्षो में जीतूँगा, आपके आर्शीवाद, कुलदेवता व माँ के प्रसाद से जीतूँगा। मेरी एक बहन, बेटी के कंठ स्वर *हरदा हमारो-आलो दुबारा*……मेरे आत्मबल को त्रिगुणित कर रहा है। मेरी आँखों में आंसू हैं कि संघर्ष के इन कठिन क्षणों में मैं आपके पास नही हूँ। पार्टी का राष्ट्रीय व स्थानीय नेतृत्व एकांगी युद्ध में है। मैंने सन 1969 से आपका साथ थामा। यह साथ यदि टूटता है तो मेरे लिये मौत सरिखा होगा।
*जय सल्ट, जय उत्तराखंड*
आपका,
(हरीश रावत)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
जय कांग्रेस, सही अपील हरीश रावत जी कर रहे हैं