पूर्व सीएम हरीश रावत ने मनरेगा के आउट सोर्स कर्मियों को लेकर जताई चिंता, सरकार को दिया ये सुझाव
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मनरेगा के आउट सोर्स कर्मियों की हड़ताल को लेकर चिंता जताई। साथ ही सरकार को उनकी समस्याओं के समाधान का सुझाव दिया।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मनरेगा के आउट सोर्स कर्मियों की हड़ताल को लेकर चिंता जताई। साथ ही सरकार को उनकी समस्याओं के समाधान का सुझाव दिया। कहा कि काम ने निकालना समस्या का समाधान नहीं है। ऐसे में सरकार को सार्थक पहल करनी चाहिए।
सोशल मीडिया में अक्सर पोस्ट डालकर सरकार को सचेत करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने आज भी सोशल मीडिया में पोस्ट डाली। इसमें लिखा कि-मनरेगा के आउट सोर्स कर्मचारी लंबे समय से हड़ताल पर हैं और माँग उनकी बिलकुल न्यायचीत है। वर्षों से काम कर रहे हैं। कोई ऐसा रास्ता तो निकालिये की उनकी मांगें मानी जाएं।
उन्होंने लिखा कि- सरकार उनकी मांग मानने के बजाए बड़ी धमकी दे रही है कि आप 14 दिन के अंदर यदि वापस काम पर नहीं आये तो तुम्हारे लिए हमेशा के लिए दरवाजे बंद कर दिये जायेंगे। मैं, एडीशनल चीफ सेक्रेट्री महोदय से कहना चाहता हूँ, बर्खास्तगी समाधान नहीं है, बल्कि ये समस्या है। अपने अनुभव का उपयोग करके कोई रास्ता निकालिये। ताकि इन कर्मचारियों की मांग पूरी हो सके और मनरेगा के दायरे में ही कुछ धन भी निकाला जा सकता है। कुछ सरकार और दे दे तो दोनों मिलाकर के जो वित्तीय भार है, उस वित्तीय भार का समाधान निकाला जा सकता है और निकाला जाना चाहिये।




