पूर्व सीएम हरीश रावत ने सीएम पर किया प्रहार, बोले-गैरसैंण पर क्यों भटक गए
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने गैरसैंण को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पर सियासी हमला बोला। कहा कि आप गैरसैंण को लेकर क्यों भटक गए हो। सोशल मीडिया में डाली गई पोस्ट में उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए लिखा कि-
माननीय मुख्यमंत्री जी, पवित्र धाम-सैन्य धाम को लेकर कुछ अच्छी बातें कहते-कहते गैरसैंण को लेकर भटक क्यों गये? क्या हक है आपको गैरसैंण को राज्य की राजधानी के रूप में रूल्ड आउट करने का? आपने कुछ इस अंदाज में कह दिया जैसे आपके पास गैरसैंण के लिए आगे कोई चान्स नहीं है!
उन्होंने आगे लिखा कि-अपनी पार्टी से कहिये, हिम्मत करें और कहें कि गैरसैंण में जो कर दिया है, देखते हैं कितनी हिम्मत है आप में? आपकी पार्टी भी यदि भटक गई है तो सुधारिये! गैरसैंण एक संभावना है उत्तराखंड के लिये। जो हम पलायन व मैदानी क्षेत्रों के अन्दर, शहरों में श्रम के रूप में परिवर्तित होते देख रहे हैं, इन सबका निदान केवल गैरसैंण है।
हरीश रावत ने लिखा कि- गैरसैंण से राज्य के सभी लोगों के लिये, जिसमें नारसन से जसपुर तक और उधर भटवाड़ी से लेकर मुंसियारी तक नई योजनाएं पैदा होती हैं। नये क्षेत्र विकास के लिए तरक्की करेंगे। नीचे जहां हमारे पास भूमि उपलब्ध थी, वो सब क्षेत्र सैचुरेट हो गयें हैं। नई संभावनाएं तलाशनी है। अपने नौजवान युवाओं के लिये तो केवल-केवल गैरसैंण के साथ हो सकता है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
सही कहा गैरसैण ही अब राजधानी होनी चाहिए और हरीश रावत जी ही इसे पूरा करेंगे.
जय उत्तराखण्ड , जै कांग्रेस , जै भारत.