Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 15, 2025

पूर्व सीएम हरीश रावत ने धामी सरकार पर लालू की तर्ज पर काम करने के लगाए आरोपी, बीजेपी ने किया पलटवार

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धामी सरकार की ओर से ग्लोबल मैकेंजी कंपनी के सुझावों पर काम करने को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह ठीक वैसा ही है, जैसा लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे की जमीनों को बेचकर भारतीय रेलवे को मुनाफे में ला दिया था। बाद रेलवे को इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़े थे। उन्होंने कहा कि यह फार्मूला राज्यहित में नहीं है। वहीं, बीजेपी ने हरीश रावत के इस बयान पर पलटवार किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए पूर्व सीएम रावत ने कहा कि कंपनी के सुझाव में सरकार हल्द्वानी में हाईकोर्ट बनाने की बात कह रही है। ऐसा होने से हल्द्वानी पूरी तरह से चोक हो जाएगा। हल्द्वानी के चोक होने का मतलब है, पूरा कुमाऊं अंचल चोक हो जाएगा। देहरादून में भी सरकारी कार्यालयों की संपत्तियों को बेचकर रायपुर में नया कांप्लेक्स बनाने की बात हो रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि रायपुर मतलब देहरादून। यहां के रायपुर की तुलना छत्तीसगढ़ के नए रायपुर से नहीं कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ में नया रायपुर हजारों एकड़ भूमि में बन रहा है और हम एक मुट्ठी भर भूमि में रायपुर में सारे सरकारी कार्यालयों, सचिवालय, विधानसभा आदि को सीमित कर देना चाहते हैं, ताकि देहरादून के आवागमन का सारा रास्ता चोक हो जाए और देहरादून पहले से भी ज्यादा समस्या ग्रस्त हो जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पूर्व सीएम ने कहा कि कल तक भू-कानून का शोर पूरे राज्य में था, अब फिर से जनता और सरकार सो गई है। सरकार शायद तब नया भू-कानून लेकर आएगी, जब गांव-गांव की जमीन बिक जाएगी। सरकार को अच्छा लग रहा है, जमीनें बिक रही हैं। प्रति व्यक्ति औसत आमदनी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा से इसके लिए आवाज उठ रही है। इस आवाज को पूरे राज्य से उठनी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

भाजपा की प्रेरणा मोदी, सहयोगी रहे लालू कांग्रेस के हीरो: मनवीर सिंह चौहान
उत्तराखंड भाजपा ने पूर्व सीएम हरीश रावत के सरकार के कामकाज पर किये कटाक्ष पर कड़ा पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के आदर्श और प्रेरणा के स्रोत देश और दुनिया के सर्वाधिक लोक प्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है और उसे इस पर गर्व है, लेकिन जिस तरह से पूर्व सीएम हरीश रावत पूर्व रेल मंत्री लालू यादव की नीति को आधार बनाकर भाजपा से उसकी तुलना करने की कोशिश कर रहे हैं, वह अपनी पूर्व की सरकारों की कुनीति पर मुहर लगा रहे है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा की नीति और सिद्धांतों से किसी की तुलना नही की जा सकती है। रेल मंत्री रहते हुए कांग्रेस नीत सरकार मे लालू के प्रयोगों का तब कॉंग्रेस देश विदेश मे बखान कर रही थी और अब उनके ही नेता उनके प्रयोग पर सवाल उठा रहे है। भाजपा ने तकनीकी रूप से भारतीय रेल का काया कल्प किया है और बंदे भारत को इसके उदाहरण के तौर पर देखा जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

चौहान ने कहा कि हल्द्वानी मे हाई कोर्ट को शिफ्ट करने का फैसला सरकार का नही, बल्कि जनता का है। सस्ता और सुलभ न्याय की सबको आवश्यकता है। इससे पर्यटन नगरी का स्वरूप भी पूर्व की भाँति बेहतर स्थिति मे रहेगा तो हल्द्वानी अधिक विकसित होगा। वहीं गढ़वाल और कुमाऊ मंडल से फासला कम होने पर लोगो का समय और धन बचेगा। न्याय प्रक्रिया आसान होगी। हालांकि हाई कोर्ट के भवन को लेकर अभी कोई निर्णय नही लिया गया है, लेकिन राज्य हित मे जो भी होगा सही होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

चौहान ने कहा कि नसीहत और आशंका जता रही कांग्रेस को अपने अनुभव थोपने की जरूरत नही। कांग्रेस सरकार मे राज्य के उद्यान बिक गए और औने पौने दामों मे स्कूल और एनजीओ को जमीने दे दी गयी। देहरादून के पुराने बस अड्डे को नीलाम कर दिया गया। संसाधनों की लूट मची रही, लेकिन तब सभी खामोशी से देखते रहे या उसमे हिस्सेदार थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि रायपुर या हल्द्वानी मे जो भी ढांचागत विकास होगा उसके लिए सुनियोजित तरीके से मानचित्र के आधार पर कार्य होगा। राज्य के इन शहरों को खूबसूरत बनाने की दिशा मे कार्य किया जा रहा है और यहाँ स्वछंद आवाजाही सुनिश्चित होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

चौहान ने कहा कि भू कानून को लेकर समिति ने प्रदेश वासियो से सुझाव लिए है और जल्द ही जन अपेक्षाओं के अनुरूप भू कानून अस्तित्व मे आयेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र के सहयोग से डबल इंजन की सरकार ने कई एतिहासिक फैसले लिए है और जनता को भाजपा पर पूरा भरोसा है। कांग्रेस को जन सरोकारों के लिए समय नही,क्योंकि वह अंतरकलह मे डूबी है। हर दूसरे माह आपसी झगड़ो को लेकर हाईकमान पंचायत बुलाता है और इसी मे उसका समय जाया हो रहा है।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *