पूर्व सीएम हरीश रावत बोले-भगतजी आपको मेरे ट्विट से कुछ ज्यादा मिर्च लगी, स्टिंग को लेकर सरकार को घेरा
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बीच शब्द वाणों का युद्ध जारी है। इस बार पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने स्टिंग, भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के साथ ही पूरी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट डाली। इसमें लिखा कि-
भगत जी, आपको मेरे ट्वीट से मिर्च कुछ ज्यादा ही लग गई है। आपने अपनी जग हंसाई वाले बयान के बाद एक दूसरा ऐसा बयान दे दिया, जिसको दोहराने का साहस आप में भी नहीं है। हां एक बात आप जरूर दोहराते हैं, घोटाले और स्टिंग।
हरीश रावत ने आगे कहा कि-सरकार आपकी है घोटालों की जांच से तो आप इतना बचते हैं कि विधानसभा में मुख्यमंत्री जी की घोषणा पर भी अमल करने का साहस आप में नहीं है। NH-74 व CBI की जांच से आपकी सरकार डर क्यों रही है? जहां तक स्टिंग का संदर्भ है। स्टिंगबाज आप ही की पार्टी में विराजमान हैं। उन्होंने दो मुख्यमंत्रियों और उनके कार्यालय का स्टिंग किया है।
फिर हरीश रावत ने आगे व्यंग्य किया कि- जांच रोकने के लिये तो आप कोर्ट में चले गये। मगर जनता की अदालत में जाने कि हिम्मत जुटाईये। जो मेरा तथाकथित स्टिंग किया गया है, उसको भी बड़े-बड़े स्क्रीन पर दिखाइये और जो स्टिंगबाज का दूसरे मुख्यमंत्री का स्टिंग है उसको भी दिखाइये। वैसे मैं जानता हूं कि आप दशरथ का अभिनय करते हैं। वास्तव में उनके महान गुण “प्राण जाए पर वचन न जाई” से आपका और आपकी पार्टी का कोई दूर-दूर तक भी वास्ता नहीं है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।