सीपीआइ (एम) के सम्मेलन में 25 सदस्यीय राज्य कमेटी का गठन, राजेंद्र नेगी दोबारा बने राज्य सचिव, लिए ये संकल्प
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का सातवां सम्मेलन देहरादून में जैन धर्मशाला में आयोजित किया गया। तीन दिनी इस सम्मेलन में मजबूत पार्टी के संकल्प ,जन आन्दोलनों के निर्माण, राज्य विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का निर्णय लिया। सम्मेलन में राज्य वामपंथी एकता को मजबूत करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में 25 सदस्यीय राज्य कमेटी का गठन किया। इसके सचिव राजेंद्र सिंह नेगी चुने गए।
सचिव मंडल में सुरेन्द्र सिंह सजवाण, गंगाधर नौटियाल, इन्दु नौडियाल, महेन्द्र जखमोला, राजेन्द्र पुरोहित, भूपाल सिंह चुने गए। इनके साथ ही विजय रावत, भगवान सिंह राणा, शिव प्रसाद देवली, राजाराम सेमवाल, आर सी धीमान, कमरूद्दीन, अनन्त आकाश, मदन मिश्रा, लेखराज, वीरेंद्र गोस्वामी, दिनेश पांडेय, नितिन मलेठा, युसूफ तिवारी, विजय भट्ट, माला गुरूंग, मोहन सिंह रावत, सत सिंह राज्य कमेटी के लिए चुने गए। राज्य कमेटी में आमन्त्रित सदस्यों में उमा नौटियाल, सुरेंद्र रावत, हिमांशु चौहान, कमलेश गौड़ हैं। विजय रावत की सेवाएं सचिव मण्डल सदस्य के रूप में भी पार्टी लेती रहेगी। इसके साथ ही अखिल भारतीय सम्मेलन के लिए राजेंद्र सिंह नेगी, नितिन मलेठा, मदन मिश्रा, राजेन्द्र पुरोहित प्रतिनिधि चुने गए। वैकल्पिक डैलीगेट्स के रूप में शिवप्रसाद देवली तथा लेखराज को रखा गया ।
सम्मेलन में प्रतिनिधिनियों की ओर से चर्चा पर सचिव ने जबाब दिया गया तथा पार्टी को मजबूत करने का अनुरोध किया। रिपोर्ट सर्वसम्मति से पारित की गई। पोलिट ब्यूरो सदस्य तपनसेन तथा केन्द्रीय कमेटी सदस्य बीजू कृष्णणन ने राज्यभर से आये पार्टी प्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि वे सम्मेलन में लिए गये फैसलों को एकजुटता के साथ लागू करेंगे तथा आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार सुनिश्चित करेंगे। सम्मेलन में पूरे राज्य के 150 प्रतिनिधियों ने हिस्सेदारी की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।