कालागढ़ पुलिस की पिटाई से वन वाचर की मौत, शव को लेकर परिजन पहुंचे थाने
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में कालागढ़ पुलिस की पिटाई से वन वाचर की मौत हो गई। हालांकि इस मामले में पुलिस अपनी भूमिका से इनकार कर रही है। वन वाचर बिजनौर जिले का निवासी था। मौत के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीण शव को लेकर कालागढ़ थाने पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने गेट तोड़कर थाने में प्रवेश किया। वे आरोपियों पर कार्रवाई के साथ ही मृतक आश्रित को मुआवजे की मांग कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कार्बेट पार्क की झिरना रेंज पर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के फतेहपुर धारा गांव निवासी सोनू सैनी (26 वर्ष) पुत्र स्व. जी राज सिंह सैनी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी था।
रायफल चोरी का था आरोप
बताया जा रहा है कि सोनू सैनी पर वन विभाग की रायफल चोरी का आरोप था। कार्बेट पार्क के झिरना वन रेंज की टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के स्टाफ दीपक कुमार और वन रेंज के क्षेत्राधिकारी ने कालागढ़ थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रायफल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें संदेह सोनू सैनी पर भी किया जा रहा था।
गुरुवार को पुलिस ने लिया था हिरासत में
चोरी के मामले में सोनू सैनी को कालागढ़ पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में लिया था। ग्रामीणों के मुताबिक थाने में पिटाई के दौरान सोनू की तबीयत बिगड़ गई। उसे पुलिस थाने से 15 किलोमीटर दूर अफजलगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गई। जहां से उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया। इस पर पुलिस उसे वहीं छोड़कर चुपचाप निकल गई। यहां से सोनू के परिजन और ग्रामीण उसे बिजनौर के जिला अस्पताल ले गए। जहां गुरुवार की आधी रात के बाद करीब 12.30 बजे उसकी मौत हो गई।
शव को लेकर थाने पहुंचे ग्रामीण
ग्रामीण सोनू के शव को लेकर कालागढ़ थाने पहुंच गए। वहां ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में सभी दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। साथ ही मृतक आश्रितों को समुचित मुआवजा देने की भी मांग की जा रही है। उधर पुलिस का कहना है कि सोनू को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उसे गत शाम को ही छोड़ दिया गया था। वह ठीकठाक था। इसकी जानकारी उन्हें नहीं है कि उसकी तबीयत कैसे बिगड़ी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।