अक्टूबर सूखा, नवंबर के अंतिम सप्ताह हुई बारिश और बर्फबारी, अब फिर बदल सकता है मौसम
उत्तराखंड में अब फिर से मौसम करवट बदल सकता है। चार पर्वतीय जिलों में बर्फबारी की संभावना बन रही है। वहीं, अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। फिलहाल उत्तराखंड का पर्वतीय और मैदानी इलाका सूखी ठंड की चपेट में है। इससे लोगों में जुकाम व वायरल शिकायत बढ़ गई है। चिकित्सकों के मुताबिक लोगों को गर्म कपड़ों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। हालांकि सोमवार की सुबह अधिकांश जिलों में धूप खिल गई। शाम से बाद मौसम के करवट लेने की संभावना है।
उत्तराखंड में जहां सितंबर माह में कभी कभार बारिश होती रही, वहीं अक्टूबर माह पूरा सूखा निकलगया। नवंबर माह में भी अंतिम सप्ताह में मैदानी क्षेत्र में हल्की बारिश हुई और पर्वतीय जनपदों में अच्छी बर्फबारी हुई। दिसंबर माह में फिर मौसम शुष्क बना है। गढ़वाल मंडल में तो हर दिन धूप निकल रही है। वहीं, कुमाऊं के पिथौरागढ़ में शनिवार से ऊंची चोटियों में रुक-रुक कर बर्फबारी की सूचना है।
अब मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका असर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में देखने को मिलेगा। यहां बर्फबारी की संभावना है। अन्य इलाकों में मौसम सामान्य रहने के आसार हैं। फिर बारिश और बर्फबारी से पर्वतीय जिलों के साथ ही मैदानी इलाकों में और सर्दी की बढ़ने संभावना है। साथ ही सूखी ठंड से लोगों को निजात मिलेगी।