जनपद उत्तरकाशी के गाजणा पर्यटन सर्किट के विभिन्न बुग्यालो मे किया गया झंडारोहण
11500 मीटर की ऊचाई पर बेलक बुग्याल व जोराई बुग्याल में फहराया गया तिरंगा
जनपद उतरकाशी के सबसे दूरस्थ बेलक बुग्याल मे भी बेलक जोराई छानी एसोसिएशन व ग्राम पंचायत ठान्ड़ी के द्वारा पशुपालको व भेड़ पालको के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारी बारिश व कोहरे के बीच तिरंगा फहराया। इस अवसर पर लोगो ने जंगलो व बुग्याल की सुरक्षा की शपथ ली। झन्डारोहण पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ठान्ड़ी इन्द्र सिंह रावत व अतर सिंह रावत ने किया। इस अवसर पर बिक्रम रावत, अर्जुन रावत, अतर सिंह रावत,गजेंद्र रावत, अतर पंवार, जयपाल बिष्ट, बालम बिष्ट आदि ने भाग लिया। पशु पालको ने इस अवसर पर खीर बनाई। इसी को मिष्टान के रूप में वितरित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वही 1170 मीटर की ऊचाई पर जोराई बुग्याल मे गाजणा पर्यटन समिति के द्वारा पहली बार तिरंगा लहराया गया। जोराई बुग्याल व बेलक सहस्रताल ट्रेक के मुख्य पड़ाव है। जोराई बुग्याल मे हजारों किस्म के फूल और जड़ी बूटी पाई जाती है। ग्राम पंचायत ठान्ड़ी के लोग 6 माह अपने पशुओं के साथ उक्त बुग्याल मे रहते है। वही बेलक मे लोग छानी मे पशुओं के साथ ट्रेकिंग व केदारनाथ के पैदल तीर्थयात्री के लिये भोजन व रहने की व्यवस्था कर अपने रोजगार के साथ यात्रियो को सुविधाएं उपलब्ध कराते है। पर्यटन से जुड़े अर्जुन रावत ने जोराई मे झन्डारोहण किया। इस अवसर पर अतर रावत, जीतराम रावत, महावीर पंवार, मांगसीर डबोला अर्जुन रावत, धन सिंह राणा, वीरेन्द्र सिंह ने भाग लिया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।