Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 13, 2024

पांच व्यक्ति और 45 चाय का आर्डर, फिर शुरू होती लंबी बहस, अब सिर्फ याद बनकर रह गया टिपटॉप

पांच व्यक्ति और 45 चाय का आर्डर। बन गई ना दिमाग की चक्कर घिन्नी । पर यही सच था कि पांच व्यक्ति 45 चाय का आर्डर देते थे।

पांच व्यक्ति और 45 चाय का आर्डर। बन गई ना दिमाग की चक्कर घिन्नी । पर यही सच था कि पांच व्यक्ति 45 चाय का आर्डर देते थे। यदि व्यक्ति चार हों तो वे 34 चाय बनाने को कहते। 45 चाय के आर्डर के बाद इसके बाद पांच प्यालों में चाय आती है। हर प्याले पौन ही भरे हुए। चाय की चुस्कियों के साथ शुरू होती है लंबी बहस। बहस के मुद्दे राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक या फिर किसी की नई रचना आदि कुछ भी होते हैं। कई बार बहस एक घंटे से दो घंटे तक भी खींच जाती है। कभी माहौल गरम हो जाता। लगता है कि आपस में झगड़ा हो रहा है। बहस करने वाले व्यक्ति आते -जाते रहते। जिन्हें देर होती, वह घर चले जाते, तो कई नए आने वाले बहस में शामिल हो जाते। बहस शुरू करने वाला चला गया, लेकिन नए-नए मुद्दों पर बहस जारी रहती। साथ ही चाय के दौर भी चलते रहते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा रहता था टिपटॉप रेस्टोरेंट में।
देहरादून के चकराता रोड पर वर्ष 1955 में इस रेस्टोरेंट की स्थापना हुई थी। नंदकिशोर गुप्ता व उनके भाई इस रेस्टोरेंट को चला रहे थे। नंदकिशोर के बाद उनके बेटे प्रदीप गुप्ता ने रेस्टोरेंट की कमान संभाली। प्रदीप गुप्ता का रुझान साहित्य की तरफ था। वर्ष 1975 से इस कॉफी हाउस में रंगकर्मी, साहित्यकार और पत्रकार सभी बैठने लगे। कहते हैं कि पहले यहां पत्रकारों से अपना अड्डा बनाया। फिर रंगकर्मी यहां आने लगे।
इसके बाद ये साहित्यकारों का भी पता बन गया। वर्ष 85 के बाद से मैं भी दृष्टि संस्था से जुड़ा, जो नुक्कड़ नाटक करती थी। इसके संस्थापक अशोक चक्रवर्ती (दिवंगत), अरुण विक्रम राणा (दिवंगत), कुलदीप मधवाल, विजय शर्मा आदि हर दिन नियमित रूप से टिपटॉप पर बैठते। वहीं, मैकअप में ख्यातिप्राप्त दीपक भट्टाचार्य, अभिरंग नाट्य एकेडमी के संस्थापक अतीक अहमद (दिवंगत) भी अक्सर टिपटॉप में नजर आ जाते थे। साथियों के इंतजार में बहस का दौर चलता। फिर समीप ही स्कूल में जाकर नाटक की रिर्हलसल करते। टिपटॉप में चाय का आर्डर देना भी कोड में चलता था। तीन चाय चार कप में लाने के लिए कहा जाता कि चौंतीस चाय बना दो। यही नहीं, दृष्टि से अलग होकर रंगकर्मी रति नाथ योगेश्वर ने कांरवा नाम से नाट्य संस्था बनाई। ऐसे में टिपटॉप कांरवा के साथियों का भी ठिकाना बन गया।
पत्रकारिता से पहले मैं भी नाट्यकर्मी था। यहीं से मैने पत्रकारिता का ककहरा सीखा। मुझे साहित्यकार अरविंद शर्मा ने पत्रकारिता की ओर से प्रेरित किया। उन्होंने मुझे स्थानीय समाचार पत्र वैनगार्ड में लगवाया। टिपटॉप में बैठकर वरिष्ठ पत्रकार नवीन नौटियाल जी ने मुझे पत्रकारिता के सिद्धांत, नियम के साथ ही ये सब जानकारी दी कि अच्छा समाचार लिखने के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। तब नवीन नौटियालजी के लेख बड़े समाचार पत्रों में आएदिन प्रकाशित होते रहते थे। इसके बाद पत्रकार अशोक मिश्राजी ने मुझे अपने मित्र ईश्वरी दत्त उनियाल जी के पत्र शिखर संदेश से जोड़ा। साथ ही वह भी उस पत्र में लिखते रहे और मुझे भी सिखाते रहे। इसके बाद अशोक मिश्राजी और मैने हिमाचल टाइम्स में सफर शुरू किया। फिर मैंने अमर उजाला और दैनिक जागरण में लंबी अवधि तक काम किया।
रंगकर्मियों के अलावा इस रेस्टोरेंट में कवि अरविंद शर्मा, गजल लेखक सरदार हरजीत (दिवंगत), साहित्याकार नवेंदु, डॉ. अतुल शर्मा, चित्रकार अवधेष (दिवंगत), कर्मचारी नेता जगजीत कुकरेती, राजनीतिक दल से जुड़े सुरेंद्र आर्य व कृष्ण गोपाल शर्मा, रंगकर्मी एवं कवि मदन मोहन डुकलान, पत्रकार अशोक मिश्रा, साहित्यकार नवीन कुमार नैथानी, साहित्यकार ओमप्रकाश वाल्मीकि (दिवंगत), लेखक सुनील कैंथोला, यूकेडी नेता वेद उनियाल (दिवंगत), सहित ऐसे लोगों की लंबी सूची है, जिनको टिपटॉप में बैठते मैं देखता था। उस समय सबके मिलने का समय ये ही रेस्टोरेंट था। यानी कहा जाए कि उनका पता ही 20 चकराता रोड स्थित ये रेस्टोरेंट हो गया। तब टिपटॉप में बैठने के लिए करीब 50 व्यक्तियों की जगह होती थी। किसी मुद्दे पर बहस के दौरान ही यहां नए शब्दों का इजाद होता था। मंडल का कमंडल, बौद्धिक आतंकवादी, टंटा समिति आदि शब्द टिपटॉप की बहस के दौरान ही इजाद हुए और इनका प्रयोग कई ने अपनी लेखनी में भी किया। ये भी सच है कि यदि आप इंटरनेट  में टंटा समिति को सच करेंगे तो इससे संबंधित फोटो या लेख मिल जाएंगे।
दून में ऐसे ही करीब तीन काफी हाउस थे, लेकिन इनमें डिलाइट में सिर्फ राजनीतिक लोग व अन्य में संस्कृति कर्मी बैठते थे। हालांकि जब टिपटॉप का अस्थित्व समाप्त हुआ तो यहां बैठने वालों में कई ने देहरादून के दर्शनलाल चौक स्थित डिलाइट की ओर रुख किया। टिपटॉप में तो असल समाजवाद था। यहां हर क्षेत्र के व्यक्ति की दाल गल ही जाया करती थी।
समय बदला। परिवार में बंटवारा हुआ और वर्ष 88 के दौरान टिपटॉप दो हिस्सों में बंट गया। इसके बाद भी प्रदीप की अगुवाई वाले टिपटॉप में ही संस्कृतिकर्मियों का जमावड़ा रहता था। हां बैठने की जगह कम हो गई। वहां पच्चीस लोग ही एकसाथ बैठक पाते थे। संस्कृतिकर्मियों के बीच बैठकर रेस्टोरेंट मालिक प्रदीप भी अच्छी कविताएं गढ़ने लगे थे। एक जनवरी 1989 को साहिबाबाद में रंगकर्मी सफ्दर हाश्मी की हत्या की सूचना पर प्रदीप ने कविता गढ़ी कि-मत कहो किसी को रंगकर्मी, साहित्यकार या पत्रकार। वर्ना मारा जाएगा, बेचारा नुक्कड़ पर।
वर्ष 93 के बाद ज्यादा व्यस्त रहने के कारण मेरा टिपटॉप में जाना काफी कम हो गया। साथ ही कई पुराने चेहेरे इस दुनियां से चल बसे। तो कई शाम को दूसरे काम में व्यस्त होने के कारण वहां कम जाने लगे। फिर भी बहस जारी रही और बहस करने वाले चेहरे बदलते रहे। वक्त ने फिर करवट बदली और रेस्टोरेंट स्वामी प्रदीप बीमार पड़ गए। भले ही नाम रेस्टोरेंट था, लेकिन प्रदीप के बेटे ने 2008 से चाय का धंधा बंद कर दिया और दुकान में अन्य काम शुरू कर दिया।
फिर भी दुकान में संस्कृतिकर्मी पहुंचते और सोफे पर बैठकर बहस का हिस्सा बनते। फिर वर्ष 2012 में सड़क चौड़ीकरण का काम चला। इसकी जद में टिपटॉप भी आ गया। सारी दुकान हथौड़ों की भेंट चढ़ गई। अब वहां मात्र तीन कुर्सी की जगह बच गई। इसमें प्रदीप का बेटा बैठकर मोबाइल की दुकान चला रहा। टिपटॉप में नियमित आने वाले संस्कृतिकर्मी अब कभी-कभार दुकान तक पहुंचते हैं और कुछ देर बाहर खड़े होकर वापस चले जाते हैं। सब कुछ बदल गया। दुकान लगभग खत्म होकर एक दड़बा रह गई। उसमें बैठने की जगह भी नहीं बची। चाय की प्याली गायब होने के साथ ही गरमागरम बहस भी अतीत का हिस्सा बन चुकी है। नहीं बदला तो सिर्फ दुकान का नाम-टिपटॉप।

भानु बंगवाल

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page