एटीएम कक्ष में मिले पांच लाख, ट्रैफिक सिपाही ने दिया ईमानदारी का परिचय, पैसे डालने गए युवक से हुई थी लापरवाही
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार में ट्रैफिक पुलिस के एक कांस्टेबल ने ईमानदारी का परिचय दिया। उन्हें एटीएम कक्ष में पांच लाख पड़े मिले। इस मामले में एटीएम में पैसे डालने गए युवक की लापरवाही सामने आ रही है। जो पांच लाख रुपये पक्ष में ही छोड़कर चला गया। वहीं, कांस्टेबल की इमानदारी की पूरे शहर में चर्चा हो रही है। साथ ही बैंक के अधिकारी और कर्मचारी उसका धन्यवाद अदा कर रहे हैं।
बताया गया कि कोटद्वार के झंडा चौक पर यातायात पुलिस का कांस्टेबल रोहित सैनी ड्यूटी पर तैनात थे। तभी एटीएम कक्ष में उनकी नजर एक बैग पर पड़ी। देखा कि बैग में पांच लाख रुपये हैं। इस पर उन्होंने आसपास लोगों के पूछताछ की, लेकिन बैग किसका है, ये पता नहीं चल पाया। उन्होंने इस बैग को कोटद्वार कोतवाली में जमा करा दिया।
काफी पूछताछ के बाद भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से पता चला कि उक्त राशि बैंक की है। बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक विवेक उनियाल ने बताया कि बैंक के झंड़ाचौड़ स्थित एटीएम में पैसे डालने के लिए हिमाशु रावत को बीस लाख रुपये दिए गए थे। पंद्रह लाख रुपये उन्होंने बैंक में डाल दिए और शायद पांच लाख का पैकेट नहीं डाला। साथ ही बैग भी वहीं भूल गए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।