चमोली में बिजली की लाइन से लगी आग की चपेट में आए पांच मकान, जलकर हुए राख
उत्तराखंड के चमोली गढ़वाल में जोशीमठ विकासखंड के अंतर्गत जुवाग्वाड गांव में आग से पांच मकान जलकर राख हो गए। बिजली की लाइन में शार्ट सर्किट होने से रास्ते की झाड़ियों और पेड़ों ने आग पकड़ी जो गांव तक पहुंच गई। इससे ये नुकसान हुआ।

स्थानीय निवासी प्रेम बुटोला का कहना है कि बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट होने के चलते भीषण आग लग गई। यह आग सड़क किनारे झाड़ियों और पेड़ों ने पकड़ी। तेजी से आग फैलती चली गई। इसकी चपेट में पांच मकान आ गए।
आग से जापी देवी, रुद्र सिंह राणा, मदन सिंह, व चेता देवी के के साथ ही एक अन्य पुराना लकड़ी से बना आवासीय भवन जलकर खाक हो गए है। रुद्र सिंह राणा एक मकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया, जबकि अन्य भवनों को ग्रामीण ने आग बुझाई। उपजिलाधिकारी जोशीमठ अनिल चन्याल ने बताया कि गांव में राजस्व की टीम भेज दी गई। आग के कारणों की जानकारी और नुकसान का आंकलन किया जाएगा।