ग्राफिक एरा में पांच दिवसीय कार्यशाला, विशेषज्ञों का सोलर फार्मिंग की चुनौतियों पर मंथन

देहरादून में ग्राफिक एरा में आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञों ने सोलर फार्मिंग की चुनौतियों से निपटने के लिए विभिन्न तरीकों पर मंथन किया। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में सोलर फार्मिंग को बढ़ावा देने सम्बन्धी नीतियों पर आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह ने कहा कि सोलर फार्मिंग को स्थापित करने की लागत बहुत ज्यादा है। इससे उत्पन्न होने वाली बिजली की अनियमितता, मजबूत संरचना व उसे स्थापित करने के लिए जगह की उपलब्धता और इससे उत्पन्न होने वाला कचरा इसकी मुख्य समस्याएं हैं। उन्होंने इन समस्याओं के निदान के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यशाला में इण्डियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली के वैज्ञानिक डा. डीके सिंह ने सोलर पीवी तकनीक और जीआईजैड, नई दिल्ली के वरिष्ठ एनर्जी स्पेशलिस्ट अभिषेक दलाल ने सोलर वॉटर पंपिंग पर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। इस दौरान वेस्ट वॉटर ट्रीटमेण्ट पर प्रेजेन्टेशन के लिए श्वेता को बेस्ट प्रेजेन्टर का पुरूस्कार दिया गया। बेस्ट पोस्टर की श्रेणी में नित्या व अनन्या सामुहिक रूप से प्रथम स्थान पर रहे। कार्यशाला का संचालन डा. भारती शर्मा ने किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यशाला का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के सेन्टर ऑफ एक्सिलेन्स फॅार क्लिन एनर्जी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी, नेशनल सोलर एनर्जी फेडेरेशन ऑफ इण्डिया और जीआईजैड के सहयोग से किया। कार्यशाला में संयोजक डा. बी. एस. नेगी, आयोजन सचिव डीन (प्रोजेक्ट्स) डा. प्रदीप कुमार शर्मा, विभिन्न विभागों के एचओडी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, पीएचडी स्काॅलर और छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।