अखिल गढ़वाल सभा भवन में गढ़वाली गीत प्रतियोगिता का पहला चरण पूरा
आज रविवार 30 अक्टूबर को देहरादून में अखिल गढ़वाल सभा भवन में गढ़वाली गीत, लोकगीत प्रतियोगिता का का प्रथम चरण का आयोजन किया गया। इसमें 18 वर्ष से नीचे आयु में पांच और 18 वर्ष से अधिक आयु के आठ प्रतिभागियों का चयन अगले चरण के लिए किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)इस प्रतियोगिता का अगला चरण कल 31 अक्टूबर को गढ़वाल सभा भवन में ही होगा। इसमें श्रीनगर, पौड़ी, कोटद्वार व उत्तरकाशी से चयनित प्रतिभागियों का मुकाबला होगा। इस मौके पर प्रत्येक वर्ग में 8-8 प्रतिभागियों के लिए चयन किया जाएगा। फाइनल प्रतियोगिता 16 नवंबर को सायं 6 बजे से बन्नु स्कूल के निकट रेस कोर्स मैदान में कौथिग स्थल पर होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
निर्णायकों में रेखा उनियाल धस्माना, संगीता ढोंडियाल रहे। संचालन गढ़वाल सभा के प्रवक्ता अजय जोशी ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष रोशन धस्माना, उदय ढंकर भट्ट, कैलाश रमोला, डर सूर्य प्रकाश भट्ट, उदवीर पंवार, दिनेश बौराई, नीलम ढोंडियाल, बीरेंद्र असवाल आदि उपस्थित थे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




