कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड में खोला जा रहा है पहला ऑक्सीजन बैंक, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना की पहल
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब फिर से विभिन्न संगठनों और संस्थाओं ने तैयारी शुरू कर दी है। उत्तराखंड में पहले निजी ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ कल शुक्रवार सात जनवरी को प्रातः 11 बजे देहरादून में होने जा रहा है।

उन्होंने बताया कि देव भूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना की पहल पर कोविड19 की दूसरी विनाशकारी लहर में जब लोगों को ऑक्सीजन की भारी कमी हुई थी, तब सांसें अभियान शुरू कर सांस की तकलीफ झेल रहे मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा कर मदद की गई थी। इससे अनेक लोगों की जान बची।
जग्गी ने बताया कि श्री धस्माना ने इससे प्रेरित हो कर एक स्थायी ऑक्सीजन बैंक स्थापित करने के लिए प्रयास शुरू किए। अब उन प्रयासों का सुखद नतीजा आया है कि देहरादून में देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट अपना स्थायी ऑक्सीजन बैंक कल 7 जनवरी 22 को शुभारंभ करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि कल शुक्रवार को प्रातः 11 बजे इंद्रानगर रॉयल इन पैलेस में श्री धस्माना की अध्यक्षता में होने वाले एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मभूषण डॉक्टर अनिल प्रकाश जोशी होंगे। विशिष्ट अतिथि पदमश्री कल्याण सिंह रावत व आरोग्य धाम अस्पताल के एमडी डॉक्टर विपुल कंडवाल की उपस्थित में ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ होगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।