पहले की फोन पर कॉल कर की दोस्ती, फिर होटल में किया दुष्कर्म, बनाई अश्लील वीडियो, अब कर रहा ब्लैकमेल
पहले युवती से युवक ने फोन कॉल कर बढ़ाई जान पहचान। फिर दोस्ती प्यार में बदली तो बहाने से उसे होटल में बुलाया। फिर युवती दुष्कर्म की शिकार हुई। इस दौरान युवक ने उसकी अश्लील वीडियो बना डाली। अब वह उसे ब्लैकमेल कर रहा है। परेशान होकर युवती पुलिस थाने पहुंची और युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
बताया जा रहा है कि युवती हरिद्वार जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र की है, वहीं युवक यूपी के अमरोहा जिले का है। युवती की करीब एक साल पहले फोन पर आई कॉल के जरिए आकाश कश्यप निवासी ग्राम लतीफपुर टूर, जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश से पहचान हुई। फिर धीरे धीरे दोनों में बात होने लगी और दोस्ती हो गई। आरोप है कि 17 मार्च 2021 को युवक ने युवती को मिलने के लिए हरिद्वार बुलाया था। युवती उसकी बातों में आकर उससे मिलने के लिए हरिद्वार पहुंची। युवक ने होटल के एक कमरे में युवती के साथ दुष्कर्म किया और उसकी एक अश्लील वीडियो भी बना डाली।
आरोप है कि इसके कुछ दिन बाद ही युवक ने युवती को फोन पर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जब युवती ने विरोध किया तो युवक ने उसे अश्लील वीडियो बनाए जाने की बात बताई। युवक ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। आरोपित ने युवती को मिलने के लिए फिर से दबाव बनाना शुरू कर दिया है। परेशान होकर युवती ने परिवार के लोगों को आपबीती बताई। इस पर परिजन उसे लेकर झबरेड़ा थाने लेकर पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने इस मामले में आकाश कश्यप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।