उत्तराखंड में अपराधियों के खिलाफ पुलिस अभियान का पहला दिन, दून पुलिस ने चार साल से फरार दुष्कर्मी को किया मुंबई से गिरफ्तार
देहरादून के एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि वर्ष 2015 में थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत बंजारावाला से मुनाजिर पुत्र मौ शब्बीर निवासी ग्राम बलवा थाना महलगांव जिला अररिया बिहार 12 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर बिहार ले गया था। जहां उसने नाबालिग से दुष्कर्म किया था। पुलिस टीम ने नाबालिग को पानीपत हरियाणा से बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। दो साल जेल में रहने के बाद वर्ष 2017 में जेल से जमानत पर छूटने के बाद वह देहरादून से फरार होकर बिहार चला गया था।
इसके बाद उसकी लगातार तलाश की गई, लेकिन वह वहां से पजांब व महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर नाम बदल-बदलकर रहने लगा। दिहाडी मजदूरी का काम करके अपना जीवन यापन कर रहा था। उससे फरार होने पर पांच हजार का इनाम उस पर घोषित किया गया था। एसओजी की टीम उसे निरंतर तलाश कर रही थी। वह मोबाइल नंबर भी बदल रहा था। हाल ही में उसके पंजाब राज्य में होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। इस पर टीम ने पंजाब में सम्भावित जगहों पर दबिश दी, लेकिन वह वहां से भी फरार हो गया। इस बीच सूचना मिली कि वह मुंबई के ठाणे में पठानवाड़ी क्षेत्र में नाम बदलकर दिहाड़ी मजदूरी का कार्य कर रहा है। इस पर उसे 29 जुलाई को दहिसर चैक नाका, होटल सागर के सामने काशमीरा ठाणे मुंबई से गिरफ्तार किया गया। ठाणे मुंबई की संबंधित कोर्ट में पेश करने के बाद उसे देहरादून कोर्ट में पेश करने के लिए दो दिन का ट्रांजिट रिमांड प्राप्त किया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।